December 23, 2024

महिलाओं व युवाओं की मतदान में सहभागिता हो शतप्रतिशत : जिलाधिकारी

बागेश्वर ( आखरीआंख ) लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर मतदान शत प्रतिशत व महिला एवं युवा मतदाता की सहभागिता बढ़चढ़कर हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज नोडल/समन्वयक अधिकारी स्वीप के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य निर्वाचन 2019 में आम मतदाता की सहभागिता अधिक से अधिक हो इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम चलायें जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आम मतदाता से वार्तालाप करते हुए आम बैठके करार्इ जाय जिसमें आशा कार्यकत्री, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम विकास अधिकारी, ए.एन.एम. एवं बी.एल.ओ. की भी उपस्थिति आवश्यक रूप से हो इसके लिए प्रत्येक गॉव के लिए एक रूटचार्ट तैयार करने के निर्देश दिये इस बैठक के माध्यम से मतदाताओं को स्थानीय भाषा में श्लोगनों के माध्यम से प्रेरित करते हुए शपथ पत्र व संकल्प पत्र भरवायें जाय तथा प्रत्येक ग्राम सभाओं में नुक्कड़ नाटक व जागरूकता अभियान चलाये जाय तथा डिजिटल रथ के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जाय। और कहा कि जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट भी संबंधित क्षेत्रों में जाकर आम मतदाताओं को वी.वी.पैट की जानकारी देते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप के नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्थानीय महाविद्यालयों, आर्इ.टी.आर्इ. व पॉलिटैक्निक कालेजों में भी स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलायें जाय ताकि इस चुनावी महासमर में युवा मतदाता भी बढ़ चढ़कर भाग ले सके। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को समझने के लिए ग्रामीण स्तर पर चुनावी पाठशाला का आयोजित किया जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने को समन्वित प्रयास किये जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि अपने दायित्व निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी दायित्वों का निर्वहन सचेष्टता एवं पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाना सुनिश्तिच करें। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान की अद्यतन स्थिति की समीक्षात्मक जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि इसमें शिथिलता कदापि न बरती जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, काण्डा योगेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक ए.एस.गुन्जयाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, डॉ0 एच.एस.धपोला, आलोक पाण्डे, एन.एस.पालनी, सन्तोष कुमार जोशी, ललित मोहन जोशी आदि मौजूद थे।