December 23, 2024

दिव्याग मतदाताओं के लिए हो डोली की व्यवस्था, गरुड़ के 106 ग्राम पंचायतों में है डोली

बागेश्वर ( आखरीआंख ) लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2019 में दिव्यांग मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी हो मताधिकार का प्रयोग करने से कोर्इ भी दिव्यांग मतदाता छूट न पाये इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देशन पर नोडल अधिकारी/उप जिलाधिकारी काण्ड़ा योगेन्द्र सिंह एवं उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी व खण्ड़ विकास अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक सम्पन्न हुर्इ। जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरु ने इससे पूर्व की बैठक में निर्देश दिये थे कि सभी बी.एल.ओ किस मतदेय स्थल में कितने दिव्यांग मतदाता है तथा किस प्रकार के दिव्यांग मतदाता है उन्हे मतदान केन्द्र पर लाने ले जाने के लिये किस तरह की व्यवस्था करनी है के निर्देश जारी किये थे इसी क्रम में नोडल अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियो के द्वारा दिव्यांगो को मतदान केन्द्र तक आने-जाने की व्यवस्था में सड़क से जुडें पोलिंग बूथो के लिए वाहन और पैदल मार्गो के लिए डोली कि व्यवस्था की गयी है जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में डोलियों की संख्या भी ज्ञात कर ली गयी है। विकास खण्ड गरुड के 106 ग्राम पंचायतो में डोलियां उपलब्ध है जो सही स्थिति एवं चालू हालत में है।
मतदान दिवस पर दिव्याग मतदातओ को उनके आवस से मतदान केन्द्र में लाने के लिए ए.सी.सी/एन.एस.एस के वोलेंटियर की तैनाती की कार्यवाही शिक्षा विभाग सहित सम्बन्धित विभागो के द्वारा की गर्इ है। जनपद में ऑख से दिव्यांग मतदाताओ की संख्या 257, बोलने व सुननें से दिव्यांगो की संख्या 181, चलने से दिव्यांग 486 एवं अन्य कारणो से दिव्यांग 1337 है इस प्रकार जनपद में कुल 2261 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत है। बैठक में उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, उप जिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, मुख्य शिक्षाधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल, खण्ड विकास अधिकारी गरुड़ बी.सी. पन्त, बागेश्वर आलोक भण्डारी, कपकोट गंगागिरी गोस्वामी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।