सल्ट पुलिस ने 33 बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) लोक सभा चुनाव-2019 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्षता से सम्पादन एवं आदर्श चुनाव संहिता के पालन कराने एवं चुनाव में मादक पदार्थो का प्रयोग कर गड़बड़ी करने वालों के विरूद्व श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिये गये निर्देश पर दिनांकः 23.03.2019 को श्री विशन लाल थानाध्यक्ष सल्ट उ0नि0 सुनील सिंह कानि0 लोकेश, कानि0 नेत्र सिंह थाना सल्ट द्वारा मरचूला के पास वसीम अहमद पुत्र इसरार अहमद ग्राम पो0 ढेला थाना रामनगर जनपद नैनीताल के कब्जे से 33 बोतल गुलाब देशी मसालेदार कीमत-9570 रू0 बरामद कर थाना सल्ट में मु0अ0सं0-13/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।