निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन
बागेश्वर ( आखरीआंख )।लोक सभा सामन्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में तैनात किये गये जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर में र्इवीएम/वीवीपैट/सैद्धांतिक प्रथम चरण का अंतिम प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की उपस्थिति में दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में 11 अप्रैल 2019 को मतदान होना है जिसको शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्वाचन में नियुक्त किये गये अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन को सफलातापूर्वक सम्पन्न कराना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है इसके लिए उन्हें जो भी प्रशिक्षण एवं निर्वाचन के संबन्ध में जानकारी दी जा रही है उसको स्वच्छ मन एवं गंभीरतापूर्वक प्राप्त करें ताकि निर्वाचन के समय किसी प्रकार की कोर्इ समस्या एवं दिक्कत उत्पन्न न हो पाय। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी कार्मिक दक्ष है किन्तु निर्वाचन आयोग द्वारा नर्इ गार्इडलार्इन प्राप्त हुए है उन्ही के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जानी है इसके लिए सभी अधिकारी ठीक ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन में एक छोटी सी गलती एवं चूक पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है इसके लिए सभी अधिकारी किसी प्रकार की कोर्इ परेशानी एवं शंका है तो उसका समाधान प्रशिक्षण दे रहे नोडल अधिकारियों से प्राप्त कर लें ताकि मतदान के समय कोर्इ भी दिक्कत न हो पाय। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सभी अधिकारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत है जिससे की यह प्रतीत है कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपने ड्यूटी के प्रति कितने सजग एवं गंभीर है और कहा कि ऐसे ही उत्साह को बनाये रखने की आवश्यकता है तथा निर्वाचन के दिन उन्हें दी गयी जिम्मेदारी एवं दायित्वों का निर्वहन इसी निष्ठा एवं लगनशीलता से करेगें। उन्होंने पीठासीन एवं संबन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि हस्त पुस्तिका (पीठासीन डायरी) का ठीक प्रकार से अध्ययन कर लें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए नियुक्त किये गये कोर्इ भी अधिकारी व कार्मिक मादक पदार्थों का उपयोग न करें यदि किसी भी कार्मिक की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पूर्व सभी की जॉच एल्कोमीटर के माध्यम से की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को यह भी निर्देश दिये है कि लोकसभा निर्वाचन में र्इवीएम के साथ वीवीपैट उपयोग में लायी जा रही है तथा यह मशीन बहुत संवेदनशील है इसकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी पोलिंग पार्टी की होगी। उन्होंने जोनल/सैक्टर मजिस्टे्रट व पीठासीन अधिकारियों प्रथम मतदान अधिकारियों एवं निर्वाचन कार्य में लगें कार्मिक र्इवीएम एवं वीवीपैट का अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें ताकि किसी समस्या उत्पन्न होने पर इसका समाधान किया जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि वीवीपैट मशीन के साथ कोर्इ भी अधिकारी किसी प्रकार की कोर्इ छेड़खानी न करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सभी अधिकारी अपना व्यवहार एवं आचरण सही रखें एवं पोलिंग बूथ पर किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य सत्कार स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के साथ सही व्यवहार एवं उनका उत्साहवर्धन करें तथा उन्हें प्राथमिकता से मताधिकार का प्रयोग करायें तथा उन्हें किसी भी तरह से लार्इन में न लगाकर उन्हें अलग से मतदान करने की व्यवस्था करायें तथा गर्भवती महिलाओं को भी लार्इन में न खड़ा करके प्राथमिकता से उनके भी मताधिकार का प्रयोग करायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगे कार्मिकों अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें इसके लिए मतदान देने की पूरी व्यवस्था की गयी है इसके लिए सभी कार्मिक सहायक रिटर्निग अधिकारी से फार्म 12क प्राप्त कर लें। उन्होने कहा कि द्वितीय चरण में 03, 04 एवं 05 अप्रैल को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्टे्रट को यह भी निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वीप टीम के साथ समन्वय करते हुए अपने क्षेत्रो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाये तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें तथा निर्वाचन से संबन्धित किसी भी जानकारी एवं समस्या के लिए टॉ फ्री नम्बर 1950 की जानकारी भी उपलब्ध करायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन में जपपद की 02 विधानसभा क्षेत्र में 46 कपकोट एवं 47 बागेश्वर में 01-01 बूथ ऐसे बनाये गये है जिनमें सिर्फ महिला कार्मिको को ही निर्वाचन कार्य संपादित करने में तैनात किये गये है जिसके तहत आज 32 महिला कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, नोडल अधिकारी कार्मिक/जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, समन्वयक प्रशिक्षण/मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, मास्टर ट्रेनर दीप जोशी, राजीव जोशी, केवलानन्द काण्डपाल, सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक नरेश शर्मा सहित जसेनल/सैक्ट्रर मजिसट्रेट पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम उपस्थित रहे।