जिलाधिकारी का मीडिया प्रमाणन अधिकारियों को कड़ा निर्देश, टीवी, अखबार व सोशल मीडिया पर हो सख्त निगरानी, तुरंत हो कानूनी कार्यवाही
बागेश्वर ( आखरीआंख )।लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरु ने जिला कार्यालय में मीड़िया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति हेतु नियुक्ति किये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की।जिला निर्वाचन अधिकारी नें मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति में नियुक्ति किये गये अधिकारी एवं कर्मचारियो से कहा कि मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति की लोक सभा सामान्य निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका है जिसमें उनके द्वारा प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार में लाये जाने वाली प्रचार समाग्री एवं विज्ञापनो के लिए अनुमति प्रदान की जाती है। उन्होंने समिति से कहा कि इलैक्ट्रानिक मीडिया द्वारा टीवी चैनलों के माध्यम से प्रसारित हो रहे खबरों एवं विज्ञापनों पर कडी निगरानी रखने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि इसमें लगे अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं प्रादर्शिता से करे तथा समाचार पत्रो में प्रकाशित किये जाने वाले खबरो एवं विज्ञापनों एवं पेड न्यूज का गहनता से परीक्षण करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि यदि कोर्इ प्रकरण संज्ञान मे आता है तो उसके विरुद्व नियमानुसार तत्काल आवश्यक कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कडी निगरानी रखने की आवश्यकता है तथा सोशल मीडिया में किसी प्रकार की चुनाव से संबंधित जातिवाद एवं साम्प्रदायिक गतिविधियों के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार होता है तो नियमानुसार कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग प्रेसों के द्वारा छापार्इ जाने वाली प्रचार सामग्री के संबंध में प्रिंटिंग प्रेस एम.सी.एम.सी. से अनुमति प्राप्त कर लें अनुमति प्राप्त करने के बाद ही प्रचार सामग्री छपवायेंगे। उन्होने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियो को कहा कि जो भी रिपोट एमसीएमसी के द्वारा निर्वाचन आयोग सहित अन्य आदि को प्रेषित की जाती है उसे समय पर भेजना सुनिश्ििचत करें।बैठक में नोडल अधिकारी मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति अरुण कुमार वर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया है कि मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति एवं लगाये गये कार्मिको को 24×7 के तर्ज पर तैनात किया गया है तैनात किये गये कार्मिको के द्वारा निरन्तर समाचार पत्रो एवं न्यूज चैनलो में प्रसारित होने वाले खबरो पर कडी निगरानी की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया कि प्रिंटिंग प्रेसों के माध्यम से जो भी प्रचार सामग्री प्रकाशित की जायेगी उसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये निर्देशों की प्रति जनपद के सभी प्रिंटिंग प्रेसों को उपलब्ध करा दी गयी है। बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, सहायक रिर्टनिग अधिकारी/उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, उप शिक्षा अधिकारी पूनम चौहान, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, एमसीएमसी सदस्य केशव भट्ट, उप खण्ड अधिकारी बीएसएनएल चन्द्रशेखर लोहनी आदि मौजूद थे।