December 23, 2024

निर्वाचन ड्यूटी के कार्मिक भी जरूरी करे मतदान : डीएम

बागेश्वर   (  आखरीआंख )आगामी निर्वाचन में समस्त मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने नोडल अधिकारी र्इडीसी, डाक मतपत्र एवं विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी निर्वाचन में न केवल सामान्य मतदाता बल्कि निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये कार्मिक भी अपने मताधिकार का प्रयेाग करे इसके लिए आवश्यक है कि संबन्धित विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये है ऐसे कार्मिक जिनका संसदीय क्षेत्र अल्मोंडा है उनके लिए र्इडीसी समय से निर्गत करवाकर भरवाना सुनिश्चित करें साथ ही ऐसे कार्मिक जिनका संसदीय क्षेत्र अल्मोंडा के अतिरिक्त है उनके लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात किये गये पुलिस कर्मियों का विस्तृत डाटा बेस तैयार किया जाय जिससे संबन्धित सभी कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसी प्रकार पीआरडी व होमगार्ड से संबन्धित कर्मियों का भी डाटा बेस तैयार किया जाय। उन्होंने नोडल अधिकारी चिकित्सा को निर्देशित करते हुए कहा कि आपातकालीन सेवा में तैनात किये गये स्वास्थ कर्मियों से भी मतदान सुनिश्चित करवाये इसके लिए नोडल अधिकारी चिकित्सा समय से र्इडीसी आदि की व्यवस्था कर लें जिससे संबन्धित स्वास्थ कर्मी अपने अस्पताल के निकटतम बूथ पर मतदान कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारी यातायात को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन में लगाये गये वाहनों के वाहन चालको से भी मतदान कराना सुनिश्चित किया जाय इसके लिए वाहन चालको की ड्यूटी इस प्रकार लगायी जाय कि संबन्धित वाहन चालक अपने बूथ पर जाकर मतदान कर सके इसके अतिरिक्त यदि कोर्इ चालक दूरस्थ क्षेत्र के लिए तैनात किया जाता है तो उसके लिए र्इडीसी या डाक मतपत्र की व्यवस्था की जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में मौजूद विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संबन्धित विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मतदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने नोडल अधिकारी स्वीप को निर्देशित करते हुए कहा कि आम मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप की गतिविधियों को व्यापक पैमाने पर प्रचार एवं प्रसारित किया जाय साथ ही ऐसे गांव जो चुनाव बहिष्कार की बात कर रहे है उनके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हुए उन्हें भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाय। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड जय वर्द्धन शर्मा, कपकोट प्रमोद कुमार, काण्डा योगेन्द्र सिंह, नोडल अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण के.एन.तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जे.सी.मण्डल, नोडल अधिकारी मीडिया अरूण कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, सहायक संभागीय अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया सहित आदि अधिकारी मौजूद थें।