December 24, 2024

जिलाधिकारी ने दिखाई मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी

 

बागेश्वर ( आखरीआंख )  मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शतप्रतिशत करें कोर्इ भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे इसलिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने आज कलैक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व आगामी 11 अप्रैल, 2019 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान होना है इसलिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदाताओं को मतदान का उद्देश्य एवं मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदाता रथ जनपद के दोनों विधासभाओं के मुख्य चौराहों, कस्बों, मौहल्लों एवं गॉवों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे।
उन्होंने इस कार्यक्रम को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी स्वीप अमर सिंह गुंजयाल को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं दूरदराज के क्षेत्रों में निवासरत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के साथ ही रथ में लगाये गये एलर्इडी टीवी के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिये है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि यह मातदाता जागरूकता अभियान स्वीप के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मतदाता जागरूकता रथ सभी लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे। इस रथ के माध्यम से निर्वाचन से संबंधित जानकारी एवं 1950 टॉफ्री वोटर हैल्पलार्इन नम्बर की भी जानकारी मतदाताओं को दी जायेगी जिसके माध्यम से कोर्इ भी मतदाता अपने फोटो पहचान पत्र के संबंध में एवं मतदेय स्थल एवं बीएलओ आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है इसलिए सभी को अपना मताधिकार का प्रयोग करना आवश्यक है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, उप जिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी काण्डा योगेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी गरूड़ जयवर्धन शर्मा, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी आलोक पाण्डे, प्रकाश चन्द्र चन्दोला, हरीश सिंह दफौटी, नरेन्द्र सिंह पालनी, सहायक निर्वाचन अधिकारी आदि मौजूद थे।