बागेश्वर का आरोपित सिपाही को अदालत में पेश
बागेश्वर ( आखरीआंख ) विवाहिता नीमा के हत्या का आरोप मृतका के भाई ने उसके पति पर लगाया है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद दहेज एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित सिपाही को अदालत में पेश किया। पुलिस लाइन में तैनात चालक अनिल घिल्ड़ियाल पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को दहेज के लिए मार डाला है और उसका शव सरयू नदी के किनारे फेंक दिया। पुलिस को नदी के किनारे से नीमा का शव मिला था। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया और वारदात की सूचना मृतका के मायके वालों को दी थी। मृतका नीमा देवी का मायका रामनगर में है। रात को ही भाई गोपाल ध्यानी पुत्र दामोदर ध्यानी यहां पहुंचे और अनिल के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया है कि अनिल लगातार लाइन हाजिर रहता है। वह उनकी बहन के साथ मारपीट करता था और उससे मायके से पैसे मंगाता था। मृतका ने कई बार अपनी माता-पिता को फोन भी किया था, लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि जिसे बेटा समझकर उन्होंने अपनी बेटी दी थी, वह उसका हत्यारा निकल जाएगा। मृतका का अंतिम संस्कार मायके वालों ने ही किया। पुलिस ने आरोपित सिपाही के खिलाफ दहेज अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित को अदालत में पेश किया।