December 23, 2024

धर्मशालाओं का पुनर्निर्माण नहीं होने से उठानी पड़ रही परेशानी

 
अल्मोड़ा,  (  आखरीआंख )  नगर में स्थित दो धर्मशालाओं का पुनर्निर्माण के नाम पर नगर पालिका ने सालों पूर्व ध्वस्त तो कर दिया, लेकिन अब तक इनका पुनर्निर्माण नहीं किया गया है। इससे जरूरी कार्यवश दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचने वाले लोगों को रात्रि विश्राम के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विविध संगठन इसके जल्द पुनर्निर्माण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
नगर के माल रोड स्थित बद्रेश्वर मंदिर के समीप मुंशी हरी प्रसाद टम्टा तथा मिलन चैक के पास स्थित पं. लोक नाथ पंत धर्मशाला को नगर पालिका ने पुनर्निर्माण कार्य के लिए 10 साल पूर्व ध्वस्त तो कर दिया, लेकिन अब तक इनका पुननिर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। ऐसे में दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचने वाले निर्धन व असहाय लोगों को आपात स्थिति में शहर में रूकने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहने को तो पालिका की ओर से नगर में रैन बसेरा बनाया है, लेकिन वह ऐसे स्थान पर बना है, जिसको ढूंढने में लोगों को काफी परेशानी होती है। इन ध्वस्त धर्मशालाओं के पुनर्निर्माण की मांग मुंशी हरी प्रसाद टम्टा हितकारिणी सभा तथा जय ज्वाला मां मंदिर समिति टम्टा मोहल्ला लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन अनदेखी बरकरार है। इनके पुनर्निर्माण के लिए पूर्व में कई संगठनों ने आंदोलन भी किए। इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल टम्टा ने जल्द धर्मशालाओं के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किए जाने पर जोर दिया है। ताकि दुरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचने वाले गरीब व असहाय लोगों को इसका लाभ मिल सके।