December 23, 2024

25 अप्रैल से यूनिट हैडक्वार्टर भर्ती रैली का आयोजन 

अल्मोड़ा( आखरीआंख)  सेना में जाकर देश सेवा और सैन्य पारिवारिक पृष्ठभूमि को आगे बढ़ाने का सपना संजोये नौजवानों के लिए खुशखबरी है। कुमाऊं रेजीमेंटल रानीखेत में 25 अप्रैल से यूनिट हैडक्वार्टर भर्ती रैली का आयोजन शुरू होगा। सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक लिपिक और सैनिक ट्रेडमैन के पदों के लिए प्रस्तावित तीन दिवसीय भर्ती में देश के विभिन्न राज्यों के सैन्य परिवारों से जुड़े युवा प्रतिभाग कर सकेंगे। सैनिक जीडी (स्पोर्ट्स मैन) की भर्ती में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को भी किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा। केआरसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार तीन दिवसीय भर्ती रैली के पहले दिन 25 अप्रैल को सैनिक जीडी (कुमाऊंनी, गढ़वाली, गोरखा) के लिए उत्तराखंड के सैन्य परिवारों से जुड़े युवाओं की भर्ती होगी। 26 अप्रैल को सैनिक जीडी (अहीर, राजपूत, नागा) की ही भर्ती में उप्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर-पूर्वी राज्यों के सैन्य आश्रित नौजवान हिस्सा लेंगे। इसी दिन सभी राज्यों औ जातियों के लिए सैनिक जीडी (स्पोर्ट्समैन) की भी भर्ती होगी। जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। जबकि 27 अप्रैल को कुमाऊं रेजीमेंट के रिलेशन अभ्यर्थियों के लिए सैनिक लिपिक की भर्ती होगी। 27 को ही होने वाली सैनिक ट्रेडमैन के पदों की भर्ती में सिर्फ सैन्य आश्रित नौजवान हिस्सा लेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का 29 अप्रैल 7 मई तक डॉक्यूमेंटेशन होगा।