December 23, 2024

बागेश्वर में अवैध शराब की बिक्री करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर ( आखरीआंख )   पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार में एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में दिनांक 29/03/2019 को एफ0एस0टी0 टीम रीमा द्वारा एक व्यक्ति जगदीश पुरी पुत्र स्व0 लक्ष्मण पूरी निवासी- मणिगाॅव, चौकी रीमा को मणिगाॅव में अपनी चाय की दुकान में ग्राहकों को अंग्रेजी शराब पिलाते हुए गिरफ्तार किया गया । जिस पर चौकी हाजा में fir no- 17/19 धारा- 60/21आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में श्री नारायण दत्त पाण्डे वन क्षेत्राधिकारीउ0नि0 श्री जीवन सिंह चुफाल चौकी प्रभारी रीमा कां0 ना0पु0 रविन्द्र सिंह बिष्ट एच0जी0 सोबन रामरहे ।