September 21, 2024

हिमालयन एमटीबी चैलेन्ज प्रतियोगिता अल्मोड़ा पहुंुची

अल्मोड़ा, ( आखरीआंख )  पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड तथा साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश में चतुर्थ द अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चैलेन्ज प्रतियोगिता पर्यटन नगरी नैनीताल से प्रारम्भ होकर आज अल्मोडा पंहुची। राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस आयोजन को पर्यटन विभाग तथा साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय प्रतियोगियों के अलावा जर्मनी, इण्डोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर और थाईलैण्ड के 87 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 13 अन्र्तराष्ट्रीय पुरूष व 9 अन्र्तराष्ट्रीय महिला प्रतिभागियों के अलावा देश के 62 पुरूष तथा 3 महिला प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस आयोजन का शुभंकर सफेद धवल बर्फी है। नैनीताल से प्रारम्भ होकर अल्मोडाघ् में फिनिश पांइन्ट पर आज ईरान के परवीज मरदानी सबसे पहले पहंुचे वहीं महिलाओं में सारा अप्लेट सबसे पहले अल्मोड़ा पहुंची इसके बाद सभी प्रतियोगियों का स्थानीय स्टेडियम में स्वागत किया गया।
द अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चैलेन्ज प्रतियोगिता राज्य के आठ पर्वतीय जिलों में 564 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह प्रतियोगिता नैनीताल से शुरू होकर अल्मोड़ा, कौसानी, रूद्रप्रयाग, नई टिहरी, चिन्यालीसौड के बाद मसूरी में समाप्त होगी। रैली का विधिवत समापन 26 अप्रैल को राजधानी देहरादून में होगा, जहाॅ विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन का उददेश्य राज्य में माउंटेन बाईकिंग की असीम संभावनाओं को देखते हुये साईकिलिंग व बाईकिंग क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारना है। युवा बाईकर्स को मंच देने तथा उनकी प्रतिभा को नए आयाम एवं पहचान देने के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता के आयोजन से राज्य में साहसिक खेलों का बढ़ावा मिलेगा तथा अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर भी विशिष्ट पहचान मिलेगी। यह प्रतियोगिता 20 अप्रैल को प्रातः 07 बजे पर्यटन कार्यालय से प्रारम्भ होगी जो कौसानी तक जाएगी। इस अवसर पर साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेस डायेरेक्टर वी एन सिंह, महाप्रबंधक केएमवीएन अशोक जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, प्रबन्धक केएमवीन शीला साह, प्रबन्धक एडवेन्चर केएमवीएन गिरधर मनराल, प्रबन्धक इवंेन्ट गोपाल बिष्ट, गीतान्जली, अमित कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।