September 21, 2024

मजदूर दिवस पर दिलाया मजदूरों को नशा मुक्ति का संकल्प

चपावत ( आखरीआंख  ) मजदूर दिवस पर मजदूरों को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान मजदूरों को उनके अधिकार बतलाए गए। मजदूरों से बचों को बाल श्रम से दूर रखने की अपील की गई। बुधवार को संस्कृत प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने भवन निर्माण में लगे मजदूरों को मजदूर दिवस की बधाई देते हुए महत्व बतलाया। उन्होंने मजदूरों से नशे से दूर रहने की बात कही। आर्य ने मजदूरों को बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी। कहा कि अधिनियम के तहत 14 वर्ष से कम आयु वाले बचों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है। बचों को शिक्षित करना जरूरी है, जिससे वह अपना भविष्य बना सकें। कहा कि जोखिम भरे काम करने वालों को अपना बीमा कराना जरूरी है। ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना के समय उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके। इस दौरान 25 मजदूरों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर बुराई से दूर रहने का आह्वान किया गया। इस मौके पर रोशन, वसनित, चंद्रबहादुर, देव सिंह, राजू, धन बहादुर, गौरव भंडारी, लेखराज शाही, दीवान राम, सागर थापा, शीशपाल, आन सिंह, लक्ष्मी, बबीता, आशा, जीवन्ती आदि शामिल रहे।