September 21, 2024

चारधाम यात्रा का पहला जत्था पूजा अर्चना के लिए हुआ रवाना

हरिद्वार,    ( आखरीआंख )  उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2019 का पहला जत्था विशेष पूजा अर्चना के साथ माया देवी प्रांगण से उत्तराखंड टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल, महामंत्री सुमित श्रीकुंज के संयुक्त संयोजन में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान से आए लगभग डेढ़-सौ गाड़ियों का पहला जत्था संरक्षक संजय चोपड़ा ने नारियल फोड़कर रवाना किया। उत्तराखंड टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन द्वारा तीर्थ यात्रियों के साथ महामाया देवी की पूजा अर्चना के साथ चार धाम यात्रा की कुशलता की कामना की। उत्साही तीर्थ यात्रियों ने बाबा बद्री विशाल के जयकारों के साथ जोशीले अंदाज में उत्तराखंड चार धाम यात्रा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2019 में तीर्थ यात्रियों का प्रथम जत्था जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान  तीर्थयात्री टैक्सी-मैक्सी व बसों के माध्यम से लगभग डेढ़-सौ गाड़ियों का प्रथम जत्था पूजा अर्चना के साथ रवाना किया गया है। उन्होंने कहा 7 मई को गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट 6 माह के लिए  तीर्थयात्रियों श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएंगे। वहीं 9 मई को केदारनाथ और 10 मई को बद्रीनाथ जी के दर्शन तीर्थयात्री करेंगे।
इस अवसर पर टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल, महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने संयुक्त रूप से कहा प्राचीन काल से उत्तराखंड चार धाम यात्रा महामाया देवी प्रांगण से ही प्रारंभ होती आई है। उत्तराखंड चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों को ठहराव व मूलभूत सुविधाओं का ट्रैवल व्यापारी प्राथमिकता के आधार पर ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा इस वर्ष की चार धाम यात्रा में गुजरात में महाराष्ट्र के तीर्थयात्री अधिक संख्या में हरिद्वार में आने लगे हैं और विदेशी तीर्थयात्री ऑनलाइन चार धाम यात्रा की बुकिंग करा रहे हैं। इस बारी चार धाम यात्रा में विशेष रूप से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही यात्रियों को बुक किया जाएगा।
उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2019 में प्रथम जत्थे में रवाना हुए तीर्थयात्रियों में विजय पटेल, ऋषिकेश पुरी, ओमप्रकाश देवड़ा, हरिओम, भाई नंद रावल, विजय कुमार, मनीष भाई, नवल कुमार, गोपाल कृष्ण, विनोद पुरी, हसमुख भाई, जीवा भाई, ओम प्रकाश पटेल सहित टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोपाल सिंबल, रुपेश शर्मा, गोपाल प्रधान, मुन्ना भगवत, सुरेश कुमार, गोपाल प्रधान, चंद्र प्रकाश, जसवीर राणा, वीरेंद्र पुरी, गणेश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।