September 20, 2024

केदारधाम में यात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं देगी सिक्स सिग्मा की टीम

रुद्रप्रयाग, ( आखरीआंख )  भगवान शिव के परमधाम केदारनाथ मंदिर के कपाट नौ मई को खुलेंगे। आदिदेव के दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को स्वस्थ रखने का जिम्मा इस बार भी सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्îूड मेडिकल सर्विस को सौंपा गया है। सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्îूड मेडिकल सर्विस के मुख्य कार्याकारी अधिकारी डाॅ प्रदीप भारद्वाज ने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्îूड मेडिकल सर्विस की ओर से सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
 जिला कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता मे आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्îूड मेडिकल सर्विस के डाॅयरेक्टर डाॅ भारद्वाज ने बताया कि केदारधाम में मेडिकल सर्विस के लिए 20 बैड का स्थाई और पक्का अस्पताल बेस कैम्प तथा रूद्रा प्वाइंट पर भी बनाकर दिया है। बेस कैम्प और रूद्रा प्वाइंट में ही आपातकालीन रोगियों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखने व 24 घंटे आॅक्सीजन की सप्लाई की भी व्यवस्था होगी और संस्था की ओर से इन्हीं परिसरों से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायंेगी। नवनिर्मित सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्îूड मेडिकल सर्विस हाॅस्पिटल में मुख्य चिकित्सा कैम्प लगाया जायेगा, जिसमें यात्रियों को सभी चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। इसके अलावा मेडिकल टीम मद्महेश्वर व तंुगनाथ में भी स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। उन्हांेने बताया कि इस बार टीम में 30 डाॅक्टरों समेत सौ वाॅलंटियर्स अपनी सेवा देंगे। डाॅ भारद्वाज ने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सर्वोच्च चिकित्सा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए क्विक रेसपांस टीम का भी गठन किया जायेगा, जो विकट परिस्थितियों में बाबा के भक्तों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं देगी। केदारधाम में इस बार बाबा के भक्तों को उच्च श्रेणी की चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेंगी। डॉक्टरों की टीम हृदय रोग, हड्डी रोग, कान, नाक एवं गला रोग, शिशु रोग, मातृत्व एवं स्त्री रोग, छाती रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। सिक्स सिग्मा मेडिकल सर्विस की ओर से हृदय रोग से पीड़ित लोगों को आपातकालीन सेवाएं देने के लिए पॉकेट ईसीजी यंत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे रोगी को शीघ्र चिकित्सा प्रदान की जा सकें। डॉक्टरों की क्विक रेस्पॉन्स टीम को आपातकालीन संचार व्यवस्था से भी सुसज्जित किया जायेगा, जो कम से कम समय में पीड़ित के पास पहुंच सकें। केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को आॅक्सीजन की कमी से भी जूझना पड़ता है। इस बार सिक्स सिग्मा हाई आॅल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की ओर से आॅक्सीजन सप्लाई की विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं यदि कोई पीड़ित भक्त रोग के विशेषज्ञ से वार्ता कर मेडिसिन लेना चाहता है, तो उसके लिए टेली-मेडिसिन की व्यवस्था की गई है। केदारनाथ में स्थापित मुख्य कैम्प की कमान भीम बहादुर, देवजीत नायक, भारत शर्मा व सिक्स सिग्मा की निदेशक एवं भारत में महिलाओं के लिए सशक्तिकरण के लिए प्रदान किये जाने वाले नारी शक्ति पुरूस्कार से सम्मानित डाॅ अनीता भारद्वाज, डाॅ प्रदीप भारद्वाज के साथ सिक्स सिग्मा के डायरेक्टर असिस्टेट आशीष शर्मा, डाॅ भानुप्रताप सिंह, अमित रावत, डाॅ भव्या, डाॅ परवेज अहमद, डाॅ रिचा अग्रवाल, डाॅ सन्तोष, डाॅ विक्रम पंवार, डाॅ वीरांगना और डाॅ रितुराज अपनी सेवाएं देगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एसके झा उपस्थित थे।