September 21, 2024

दस मई को रिलीज होगी स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2

 

 

 

 

देहरादून, ( आखरीआंख )  फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में अभिनेता टाइगर श्राफ और अभिनेत्री अनन्या पांडे पर फिल्माया गया गाना फकीरा उŮाराखंड की 32 लोकेशन में शूट हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह शायद पहला गाना है, जो इतनी अलग-अलग लोकेशन में शूट किया गया है। फिल्म आज दस मई को रिलीज होगी। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में टाइगर श्राफ प्रमुख भूमिका में होंगे। जबकि अभिनेत्री अनन्या पांडे और तारा सुतारिया इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि फिल्म का सुपरहिट सांग फकीरा को देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी की करीब 32 अलग-अलग लोकेशन में शूट किया गया है। फिल्म की करीब 70 फीसदी शूटिंग उŮाराखंड में हुई है। उŮाराखंड में करीब 45 दिन फिल्म की शूटिंग की गई थी। इससे पहले फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग भी देहरादून और मसूरी में की गई थी। इस फिल्म के जरिये अभिनेत्री वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री आलिया भę ने बॉलीवुड में एंटŞी की थी। फिल्म से जुड़े अतुल पैन्यूली ने बताया कि फिल्म में दो स्कूल दिखाए गए हैं। पहला स्कूल सेंट थेरेसा है। जिसकी शूटिंग देहरादून के एफआरआइ में हुई है। एफआरआइ को ही ही सेंट थेरेसा का रूप दिया गया है। दूसरा स्कूल पिशोरी लाल, चमन दास स्कूल है। इस स्कूल में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। मसूरी के गुरुनानक फिफ्थ सेंटमेरी स्कूल में इसकी शूटिंग की गई है। इस स्कूल को ही पिशोरी लाल, चमनदास स्कूल का नाम दिया गया है। इंप्रेसन ग्रुप के मयंक सिंह और पुल्कित ने बताया कि फिल्म में देहरादून के करीब पांच सौ कलाकारों ने हिस्सा लिया है।