September 21, 2024

स्वामी पंचानंद गिरी महाराज बने ज्वालादेवी पीठ के उत्तराधिकारी

????????????????????????????????????

हरिद्वार, (  आखरीआंख )  अवसर पर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में श्रीमहंत हरिगिरी महाराज के सानिध्य में जगद्गुरू स्वामी पंचानंद गिरी महाराज को तिलक चादर भेंटकर ज्वाला देवी पीठ का उत्तराधिकार नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जूना अखाड़े के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प माला पहनाकर व तिलक चादर देकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जूना अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि जगद्गुरू शंकराचार्य भगवान ने अल्पायु में ही घर परिवार का त्यागकर पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका को फहराया। उन्हीं के आदर्शो पर चलकर संत समाज सनातन परंपराओं का निर्वाह करता चला आ रहा है। जगद्गुरू स्वामी पंचानंद महाराज एक तपस्वी संत हैं। हमें आशा है कि जूना अखाड़े की धार्मिक परंपराओं का निर्वाह करते वे अपने उत्तरदायित्व को निभाएंगे। जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने ज्वालादेवी पीठ के नवनियुक्त उत्तराधिकारी जगद्गुरू स्वामी पंचानंद गिरी महाराज को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नवनियुक्त उत्तराधिकारी जगद्गुरू स्वामी पंचानंद गिरी महाराज ने अखाड़े के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि जो उत्तरदायित्व अखाड़े द्वारा उन्हें सौंपा गया है। उसका वे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। ज्वालादेवी पीठ पर संचालित सेवा प्रकल्पों को बढ़ाते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में भी बढ़चढ़ कर योगदान दिया जाएगा। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार कर अखाड़े की परंपराओं के तहत राष्ट्र कल्याण में योगदान करेंगे। इस अवसर पर श्रीमहंत विनोद गिरी, महंत मनोहर पुरी, श्रीमहंत मोहन भारती, श्रीमहंत सोहन गिरी, श्रीमहंत उमाशंकर भारती, थानापति महेश पुरी, स्वामी भगवतपुरी, स्वामी सहजानंद गिरी, स्वामी शिवानंद भारती, श्रीमहंत सोमनाथ भारती, श्रीमहंत रवि भारती, स्वामी विश्मभर भारती, स्वामी रामेश्वर भारती, स्वामी सोहन गिरी, स्वामी धीरज गिरी, स्वामी मनोहर पुरी आदि सहित बड़ी संख्या में अखाड़े के संत महंत व भक्तगण मौजूद रहे।