November 23, 2024

बागेश्वर में वनाग्नि के धुँए से बढ़ रही परेशानी

बागेश्वर,  ( आखरीआंख )  उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग अब आम आदमी को प्रभावित करने लगी है। बागेश्वर में जंगल की आग से फैल रहे धुआं लोगों के स्वास्थ्य पर असर डालने लगा है। आग से पूरा क्षेत्र धुंए की आगोश में है। इससे एक तरफ जहां वन संपदा को लाखों का नुकसान हो चुका है तो सांस और आंखों की बीमारियों में इजाफा हो गया है। डॉक्टर लोगों को एहतिहात बरतने की सलाह दे रहे हैं। जंगलों में लगी आग की वजह से बागेश्वर धुएं की चादर में लिपटा हुआ है। जिसके वजह से एक जगह से दूसरी तरफ तक स्पष्ट देख पाना कठिन होता जा रहा है। इसका कुप्रभाव राज्य के पर्यटन उद्योग पर भी पड़ रहा है दिल्ली से आये एक पर्यटक ने बताया कि धुँए की वजह से हम हिमालय दर्शन करने में असमर्थ हो रहे है।
 बच्चों और बुजुर्गों को इस धुएं से ज्यादा परेशानी हो रही है। बागेश्वर के अस्पतालों में  रोजाना आने वाले मरीजों में 30 प्रतिशत से अधिक रोगी सांस और आंख संबंधी बीमारी के आ रहे हैं। डाक्टरों ने इन दिनों कई तरह के एतियात बरतने की सलाह दी है।