जिलाधिकारी ने ली विकास प्राधिकरण की बैठक
बागेश्वर ( आखरीआंख ) उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण/जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण बागेश्वर की समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने उप जिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद बागेश्वर में प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अधिसूचित समस्त गांवों व क्षेत्रों में जो भी भवन निर्माण होने हैं बगैर प्राधिकरण के मानचित्र स्वीकृति के बिना न बनने पाय इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारियों एवं अधिकारियों की रहेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, विद्युत, वन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके अधीन भवन निर्माण स्वीकृति हेतु जो भी मानचित्र के आवेदन लम्बित है उनका निस्तारण तत्काल करते हुए अपने संस्तुति आख्या जिला स्तरीय विकास प्राधिकारण कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि संबंधित मानचित्रों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सचिव विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि वह निर्धारित समयानुसार सभी प्रकार के भवन मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान करने हेतु समस्त अभिलेख व्यवस्थित रखें साथ ही उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण में जो भी वाद पंजीकृत हैं उनकी नियमित रुप से सुनवार्इ करते हुये निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायबतहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एंव उपनिरीक्षक अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि कोर्इ भी व्यक्ति किसी प्रकार से अवैध निर्माण न करना पाये। साथ ही समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत अधिसूचित गांवों में भवन मानचित्र स्वीकृत कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें, जिससे कि गॉव के लोग अधिक से अधिक जागरूक होकर अपने भवन निर्माण हेतु मानचित्र स्वीकृति करा सके।
बैठक में सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण/अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा 90 भवन स्वामियों के मानचित्र स्वीकृत किये गये है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत हो रहे अवैध निर्माण के विरूद्ध संबंधित अभियंताओं को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये है, तथा संबंधित क्षेत्रों के अभियन्ताओं जिसमें बागेश्वर, गरूड़, कपकोट द्वारा अब तक 44 लोगों को नोटिस निर्गत किये गये है।
बैठक में उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड़ जयवर्धन शर्मा, कपकोट प्रमोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी बलवन्त सिंह शाही, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, अधि0अभि0 सिंचार्इ ए.के.जैन, अधि0अभि0प्रा0खं0लोनिवि इ.यू.सी.पन्त, अधि0अभि0जलसंस्थान सहित संबंधित सहायक अभियन्ता उपस्थित थे।