September 20, 2024

शर्मनाक :: केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर कच्ची शराब का ध्ंाधा

रुद्रप्रयाग, ( आखरीआंख )  केदारनाथ यात्रा पड़ावों में कच्ची शराब का धंधा भी जोरों पर चल रहा है। कुछ लोग यात्रा राजमार्ग के किनारे जंगलों में कच्ची शराब बनाकर दुकानों में बेच रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रूख अपनाते हुए अभियान चला दिया है।
दरअसल, पुलिस ने सघन अभियान चलाकर पचास लीटर कच्ची शराब बरामद की। मौके पर मौजूद कच्ची शराब बनाने के सामान को भी पुलिस ने नष्ट किया। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम यात्रा ड्यूटी से हटकर भी यात्रा पड़ावों में अभियान छेड़े हुए है। यात्रा के दौरान कच्ची शराब का व्यवसाय भी जोरों पर चलता है। ऐसे में पुलिस की नजर ऐसे लोगों पर बनी रहती है जो इस धंधे में संलिप्त रहते हैं। बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम गुप्तकाशी के मैखण्डा तल्ला से पांच किमी नीचे जंगल की ओर नदी के पास गई, जहां पर देखा गया कि किसी व्यक्ति ने यहां पर पचास लीटर कच्ची शराब बनाई है और मौके पर कच्ची शराब बनाने के लिए लाहन व बर्तन भी मिले। पुलिस टीम ने मौके पर ही कच्ची शराब बनाने की सामाग्री को नष्ट किया और आस-पास खोजबीन की तो कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की टीम आगे भी अभियान जारी रखेगी।