September 20, 2024

बागेश्वर पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाकर परिवहन टैक्स चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को 24 घण्टों के भीतर किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर ( आखरीआंख ) दिनांकः- 03-06-2019 को श्री कृष्ण गिरी चन्द्र ए0आर0टी0ओ0 बागेश्वर द्वारा एक टैक्सी गाड़ी नम्बर PB-01B-3237 शिफ्ट डिजायर को कांडा रोड पर चैक किया गया तो वाहन चालक पवन कुमार पुत्र फुमन सिंह निवासी-ग्राम- चौन्ता थाना- नूरपुरवेदी, जिला- रोपड़, पंजाब द्वारा उत्तराखण्ड प्रवेश होने की टैक्स की रसीद प्रस्तुत की गयी। जिसे ए0आर0टी0ओ0 द्वारा सत्यापित करने पर फर्जी पाया गया। इस सम्बन्ध में ए0आर0टी0ओ0 बागेश्वर द्वारा दिनांक: 03-06-2019 को कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या- 85/19, धारा- 420/467/468/471 भा0द0वि0 बनाम् अज्ञात पंजीकृत कराया गया। उक्त घटना को देखते हुए *श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के द्वारा कोतवाली पुलिस टीम व टैक्निकल टीम को आवश्यक दिशां- निर्देश दिये गये। श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया।* वाहन चालक द्वारा जिस स्थान से टैक्स जमा करना बताया गया, उस स्थान पर पुलिस टीम के अथक प्रयासों द्वारा हापुड बाईपास के पास क्लासिक होटल के कमरे में एक व्यक्ति अपने लेपटाॅप से वाहनों का टैक्स जमा करता हुआ मिला। पूछताछ से व्यक्ति द्वारा अपना नाम करतार सिंह उर्फ राजू पुत्र श्री बच्चू सिंह निवासी- पलवल, हरियाणा बताया गया तथा उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मैं फर्जी पोर्टल बना कर वाहन चालकों से टैक्स जमा कर पैंसे लेता हूँ। मेरे साथ मेरा मालिक धीरज भी है जो पलवल हरियाणा में रहता है। उक्त व्यक्ति को लेपटाॅप व अन्य उपकरणों के साथ हापुड बाईपास से गिरफ्तार कर आज दिनांकः 05-06-2019 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्य अभियुक्त धीरज की तलाश जारी है

अभियुक्त  ने बताया कि उस द्वारा  ministry of road transport and highways govt. Of india की साईट से गाड़ी का डिटेल उठाकर अपनी फर्जी साईट jmdcollect.in/login.php में वाहनों का डिटेल काॅपी पेस्ट कर गाड़ियों के फर्जी टैक्स रसीद बनाकर वाहन चालकों केा देकर चालकों से पैंसा ले लेते हैं। जिससे परिवहन विभाग को भारी राजस्व की हानि हो रही है।

पुलिस टीम  में उ0नि0 मदन लाल उ0नि0 पंकज जोशी (प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर)। का0 राकेश भट्ट का0 चन्दन सिंह का0 हेमचन्द्र मठपाल( एस0ओ0जी0/साईबर सैल बागेश्वर) का0 महेन्द्र सिंह(एस0ओ0जी0 बागेश्वर) मौजद रहे।