November 22, 2024

झोपड़ी से दबकर बुजुर्ग की मौत

रुद्रपुर ( आखरीआंख )  पीलीभीत रोड के गोविंदपुर गांव में बेटी के घर आए वृद्ध के ऊपर तेज हवा के कारण झोपड़ी गिर गई। इससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है। आनन-फानन में लोगों ने झोपड़ी के नीचे दबे वृद्ध को बाहर निकाला। तब तक वह दम तोड़ चुका था। घटना के कई घंटे बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थाना पुलभट्टा के गांव सेमलपुरा निवासी 68 वर्षीय धर्मपाल पुत्र सुंदरलाल गोविंदपुर गांव में मंगलवार को बेटी के घर आया था। उसका दामाद लालाराम परिवार के साथ पूर्णागिरी दर्शन को गया था। मंगलवार रात धर्मपाल झोपड़ी में सो रहा था। बुधवार सुबह तेज हवा चलने के बाद वह घर में बंधी गाय की रस्सी खोलने के लिए गया तभी तेज हवा के कारण छप्पर उसके ऊपर जा गिरा। इस दौरान छप्पर में बंधी लकडिय़ां गिरने से उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद गांव के लोग भी बाहर निकल आए। उन्होंने लालाराम का छप्पर गिरा देखा। इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने छप्पर को हटाया। छप्पर के नीचे धर्मपाल का शव मिला। जल्दी से सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। धर्मपाल के पुत्र हरपाल ने बताया कि मंगलवार को उसके पिता गोविंदपुर आए थे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

You may have missed