अपनी मांगों को लेकर 108 कर्मचारियों का धरना जारी
देहरादून, ( आखरीआंख ) नई कंपनी में समायोजित किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है। सरकार को कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए। परेड ग्राउंड धरनास्थल पर 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों का धरना रविवार को भी जारी रहा। उत्तराखंड 108 एवं खुशियों की सवारी फील्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि मांगों को लेकर सचिवालय कूच भी किया गया था। लेकिन हल नही निकला। इस दौरान सीएम स्तर से प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता भी हुई थी। और उन्हे कुछ ही दिनों में ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक हम 108 कर्मचारियों की वापसी का कोई रास्ता नही दिख रहा। इस अवसर पर गोविंद कुंजवाल, सुशील राठी, लालचंद शर्मा, महेश जोशी आदि बडी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे। विपिन जमलोकी ने कहा कि कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। जबकि बच्चों के स्कूल भी खुलने वाले है और कुछ खुल चुके है हमारे सामने बच्चों की फीस जमा करने संकट भी खडा हो गया है समझ नही आ रहा कि अब कैसे परिवार का भरण पोषण होसकेगा। धरने पर विरेंद्र राठौर, मोहन सिंह, संजय सिंह, नरेंद्र सिंह, सतेंद्र रावत राकेश रावत, देवेंद्र चैहान, कमल सिंह, मो. शाहिद, दिनेश, चंदन सिंह बिष्ट, गिरीशचंद्र, महेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।