December 23, 2024

इंडियन आइडल ऑडिशन में पहुंचे आठ सौ युवा

देहरादून, (  आखरीआंख )  देहरादून में आयोजित हुए टेलीवीजन के प्रसिद्ध शो इंडियन आइडल के ऑडिशन में उत्तराखण्ड के आठ सौ लोगों ने प्रतिभाग कर अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित एक स्कूल में आयोजित ऑडिशन में सुबह से ही युवाओं की भीड़ लगने लगी। ऑडिशन में निर्णायक की भूमिका में रहीं पूर्व इंडियन आइडल प्रतियोगी रेनू नागर ने बताया कि ऑडिशन के जल्द परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिसमें से चयनित प्रतिभागी अगले राउंड में प्रतिभाग करेंगे। उन्हांेने बताया कि देश भर में इंडियन आइडल 11 के ऑडिशन चल रहे हैं। जिसमें मुंबई में अंतिम राउंड होगा। ऑडिशन के लिए प्रदेश भर के युवाअ दून पहंुचे थे। उन्होंने बताया कि अगला ऑडिशन आठ अगस्त को चंड़ीगढ़ में आयोजित होगा। एनआईईपीवीडी के तीन छात्रों का नयनः टेलीवीजन के प्रसिद्ध शो इंडियन आइडल के ऑडिशन में एनआईईपीवीडी के तीन छात्रों का दूसरे दौर के लिए चयन हुआ है। इसके लिए एनआईईपीवीडी की निदेशक नचिकेता राउत व प्रधानाचार्य डॉ. गीतिका माथुर ने छात्रों को बधाई दी है। चयनित छात्रों में भोलानाथ, रऊफ सिद्दिकी व सौरभ दास शामिल है।