September 8, 2024

टिहरी ने चमोली को तथा पौड़ी ने चपावत को हराया

 

बागेश्वर। खेल विभाग के तत्वावधान में यहां राय स्तरीय आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता के तहत पहले दिन कई मैच खेले गए। इसमें टिहरी ने चमोली को तथा पौड़ी ने चपावत को हराया। राष्ट्रीय शोक के चलते मैच तो खेले गए, लेकिन शुभारंभ कार्यक्रम नहीं हुआ। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ सोमवार को होगा। नुमाईशखेत मैदान में रविवार को पहला मैच टिहरी और चमोली के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ में दोनों टीमें 1-1 गोल कर बराबरी पर थीं। दूसरे हाफ में टिहरी ने एक और गोल कर मैच 2-1 से जीत लिया। चमोली के खिलाडिय़ों ने अंतिम क्षण तक गोल उतारने के प्रयास किए लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। दूसरा मुकाबला पौड़ी और चपावत के मध्य खेला गया। इस मैच में पौड़ी के खिलाड़ी शुरू से ही हावी रहे। उन्होंने पहले हाफ में दो तथा दूसरे हाफ में एक गोल कर 3-0 से मैच जीत लिया। जिला खेल अधिकारी विनोद बल्दिया ने बताया कि राष्ट्रीय शोक होने के कारण प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ सोमवार को होगा। मैच का सैड्यूल न गड़बड़ाए इस कारण मैच करा दिए हैं। दूर-दराज से मैच खेलने खिलाड़ी पहुंचे हैं। उनकी परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया है। सोमवार को विधायक चंदन राम दास व पालिकाध्यक्ष प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। रेफरी की भूमिका ने निभाई। इस मौके पर आयुर्वेदिक चिकित्सक अजय पटेल, डॉ. बीसी तिवारी आदि मौजूद रहे। मैच कमिश्नर उमेश चंद्र खत्री ने बताया कि पहला मैच रानीखेत के वीरेंद्र बिष्ट, कोटद्वार के शिवा चौधरी, चमोली के राकेश रावत तथा बागेश्वर के विजय रावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। दूसरे मैच में चमोली के तनवीर अहमद, बागेश्वर के महिपाल, दलीप मेहरा तथा विजय रावत निर्णायक रहे।