हाथियों ने थ्वालखेड़ा गांव में मचाया उत्पात
चपावत। टनकपुर के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। रात के समय हाथी खेतों की ओर रुख कर रहे हैं। शनिवार तड़के हाथियों ने थ्वालखेड़ा गांव में उत्पात मचाया। हाथियों ने एक काश्तकार की झोपड़ी तोडऩे के साथ ही फसल भी रौंद डाली। शनिवार तड़के हाथियों ने थ्वालखेड़ा गांव में खूब उत्पात मचाया। थ्वालखेड़ा के काश्तकार गंगा सिंह की झोपड़ी तोडऩे के साथ ही घरेलू सामान तहस नहस कर दिया। निवर्तमान ग्राम प्रधान सुन्दर सिंह बोहरा ने बताया कि हाथियों ने सोलर हूटर भी नष्ट कर दिया है। वहीं कई बीघा फसल भी रौंद दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वन विभाग की ओर से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं किए जा रहे हैं। दीपक थ्वाल, गिरीश शर्मा, देवानन्द शर्मा, भोलादत्त, खीम सिंह महर आदि काश्तकारों की खेती को हाथियों ने जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है।