गुलदार द्वारा बची को निवाला बनाने की घटना से पूरे क्षेत्र में रोष का माहौल, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम
पौड़ी। पाबौ ब्लाक के कुलमोरी गांव में बीते बुधवार को गुलदार द्वारा बची को निवाला बनाने की घटना से पूरे क्षेत्र में रोष का माहौल बना हुआ है। गुरुवार को ग्रामीणों ने तीन जगहों पर जाम लगाकर विरोध जताया। ग्रामीणों द्वारा चोपड्यिू में जाम लगाने के कारण बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 3 घंटे तक आवाजाही ठप रही। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ व वन विभाग की टीम चोपड्यिू पहुंची। अधिकारियों के काफी समझाने, क्षेत्र में गुलदार को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने आदि आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीण माने। चोपड्यिू में सड़क जाम करते हुए ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में कई गुलदार घूम रहे हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। कहा कि इससे पूर्व भी इस तरह की घटना यहां पर घटित हो चुकी है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाए गए है। ग्रामीणों ने स्कूल के बचों को आने-जाने में सुरक्षा देने, घटनास्थल का डीएम व विधायक द्वारा निरीक्षण करने, पूरे क्षेत्र में झाडिय़ों को कटाने आदि की मांग उठाई। एसडीएम मनीष कुमार, सीओ अनिल कुमार जोशी ने ग्रामीणों को क्षेत्र में पिंजरा लगाने, गुलदार को आदमखोर घोषित करने के लिए कदम उठाने आदि का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण माने। प्रदर्शन करने वालों में प्रफुल्ल बहुगुणा, दौलत सिंह नेगी, अनिल कुमार, तोताराम बहुगुणा, सतपाल सिंह, कुंजीबिहारी पंत, बबीता देवी, मालती देवी, हेमा, शिवंती देवी, देवेश्वरी, हेमलता देवी, कादंबरी आदि शामिल थे।