November 22, 2024

एफएस कराटे के खिलाडिय़ों ने दो स्वर्ण सहित आठ पदक झटके

चपावत। लोहाघाट में एफएस कराटे एकेडमी ऑफ इंडिया के खिलाडिय़ों ने दो स्वर्ण सहित आठ पदक जीते हैं। ये उपलब्धि उन्होंने सीकाई इंडो-नेपाल ओपन कराटे चैपियनशिप में हासिल की है। एकेडमी अध्यक्ष जगदीश चन्द्र पाटनी ने बताया कि बीते 28 सितंबर को सीकाई इंडो-नेपाल कराटे चैपियनशिप नैनीताल में हुई। कराटे कोच दीपक कालाकोटी के नेतृत्व में एफएस कराटे एकेडमी ऑफ इंडिया लोहाघाट की टीम ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अंशिका कालाकोटी और आर्यन बिष्ट ने स्वर्ण, चित्रा अधिकारी और तरुण गड़कोटी ने रजत, हरीश अधिकारी, मिलन अधिकारी, रोहित कालाकोटी और अमित कुमार ने कांस्य पदक जीता। कराटे कोच ने बताया कि विजेता खिलाड़ी मध्य प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर नरेश कालाकोटी, उमेश कालाकोटी, हरीश तिवारी, विनीत पाटनी, अनिल जोशी, कुलदीप ढेक, गिरीश ढेक ने बधाई दी है।

You may have missed