अल्मोड़ा । ‘रानीखेत 150’’ महोत्सव के तीसरे दिन नाइट स्टाॅर प्रियंका मेहर के नाम रही। ‘‘ मेरा गोपाला मैं के छोड़ के न जेय’’ गीत ने दर्शकों को घूमने के लिये मजबूर कर दिया। इस युवा स्टार को लेकर दर्शकों में ज्यादा उत्साह देखना को मिला। गीतों को गाने में युवाओं द्वारा भी प्रियंका का पूरा साथ दिया गया। इस अवसर पर अपनी मधुर आवाज से अनेक पहाड़ी, गढ़वाली व हिन्दी गीतांे को मिश्रण करके गा गया। उन्होंने ‘‘चैता की चैत्वाल’’, ‘‘थल की बाजारा’’, ‘‘दमादम मस्त कलंदर अली का पहला नम्बर’’,‘‘रंगीलों मेरो ढोलना’’ सहित अनेक हिन्दी फिल्मों के गीतों से लोगों को नाचने के लिये मजबूर कर दिया और जिसका उपस्थित दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर प्रियंका ने रानीखेत वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि वह बार-बार रानीखेत आना चाहेंगी। प्रियंका कहा कि जितना प्यार यहां के लोगों ने दिया वह हमेशा याद रहेगा। कार्यक्रम के बाद युवाओं में प्रियंका मेहर के साथ सेल्फी लेने की होड़ देखी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुनज गोयल व उनकी धर्मपत्नी द्वारा प्रियंका व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनके द्वारा किये गये बेहतर कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये भविष्य की शुभकामनायें दी गयी।
इस कार्यक्रम से पूर्व पटियाला से आयी टीम ने पटियाला ग्रुप भांगड़ा का शानदार प्रदर्शन किया। टीम द्वारा पंजाबी गीतों में नाचकर लोगों को अपनी ओर आर्कषित कर अपने वहां की संस्कृति के बारे में बताया। रंग बिरंगी परिधानांे में महिला व पुरूषों द्वारा शानदार प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में रानीखेत के गायककार हरीश भट््ट व उनकी पत्नी हेमलता भट््ट द्वारा ओल्ड फिल्मों के गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान संक्षिप्त लेजर शो के माध्यम से रानीखेत के पर्यटन स्थल, मंदिर व रामायण को दिखाया गया और उनके बारे जानकारी दी गयी। इस महोत्सव में लोगांे द्वारा महोत्सव में लगे स्टाॅलो से खूब खरीदारी के साथ ही अन्य गतिविधियों का भरपूर मनोरंजन लिया। इस महोत्सव को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस रात्रि कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा, संयुक्त मजिस्टेªट रानीखेत नरेन्द्र सिंह भण्डारी, डोगरा रेजीमेंट के सीओ अमित सैनी, अधिशासी अधिकारी कैण्ट बोर्ड अभिषेक आजाद, उपजिलाधिकारी भिकियासैण अभय प्रताप सिंह, रानीखेत कैण्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष मोहन नेगी, फिल्म मेकर राजेश शाह, शारदोत्सव सांस्कृतिक समिति संयोजक विमल सती, डा0 विपिन शाह, दीप भगत, दीपक पंत, संजय पंत, अमन शेख, शेर सिंह राणा, दीप जोशी, इस कार्यक्रम के अनेक प्रायोजक सहित अन्य गणमान्य लोग व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।