December 23, 2024

चौखुटिया पुलिस ने दो वाहनों में चार युवकों से 51.348 किलोग्राम गाॅजा किया बरामद

 

अल्मोड़ा। थाना चौखुटिया पुलिस ने दो वाहनों में चार युवकों से 51.348 किलोग्राम गाॅजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नव-युवाओं में नशाखोरी को रोकने हेतु चलाये जा रहे आॅपरेशन नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनाॅक- 09.11.2019 को थाना चौखुटिया की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स के उ0नि0 सुनील धनिक, का0 विरेन्द्र गोले थाना चौखुटिया, का0 भूपेन्द्र पाल, का0 मनमोहन सिंह , एसओजी अल्मोड़ा द्वारा चौकी मासी क्षेत्रान्तर्गत भूमिया मन्दिर तिराहे के पास जैनल की ओर से आ रहे *वाहन संख्या- डीएल-4सी-एएफ-5890 फोर्ट फीगो तथा वाहन मारूती कार बिना नम्बर प्लेट* की को अचानक की गयी चैकिंग पर चार युवकों को *क्रमशः1- गणेश सिंह अधिकारी पुत्र धन सिंह अधिकारी निवासी- उदयपुरी बन्दोबस्ती रामनगर नैनीताल, 2- मनोज पुत्र हुकुम सिंह निवासी- उदयपुरी बन्दोबस्ती रामनगर नैनीताल, 3- अंकित कुमार पुत्र महावीर निवासी- हल्ला, नगला, बिजनौर, चाॅदपुर उ0प्र0, 4- धर्मवीर सिंह पुत्र मंगू सिंह निवासी- हल्ला,नगला, बिजनौर, इस्माईलपुर उ0प्र0* के कब्जे से *कुल 51.348 किलोग्राम अवैध गाॅजा, (कीमत-लगभग- ढ़ाई लाख रूपये )* बरामद कर थाना चौखुटिया में मु0अ0सं0-26/2019 धारा- 20/22/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त सम्बन्ध में श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष चौखुटिया ने बताया कि चारो अभियुक्त उपराईखाल के गाॅवों से गाॅजा खरीदकर स्याल्दे, जैनल, मासी, रानीखेत होते हुए रामनगर व काशीपुर क्षेत्रों में गाॅजा बेचने ले जा रहे थे, किन्तु चौखुटिया पुलिस द्वारा की गयी अचानक चैकिंग के दौरान गाॅजे सहित पकड़े गये हैं। पूछताछ पर बताया कि भिकियासैण, मोहान व मरचूला पुलिस सहायता केन्द्रों पर पुलिस द्वारा की जा रही लगातार चैकिंग में पकड़े जाने की डर से इस रूट पर आ गये। *गाॅजे की तस्करी में प्रयुक्त दोनों वाहनों को सीज किया गया है।* इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।