बागेश्वर में हर्सोल्लास से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
बागेश्वर। जनपद में राज्य स्थापना दिवस की 19वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनार्इ गया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय नुमार्इशखेत मैदान में आयोजित कार्यक्रमों के अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास एवं अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष सुरेख खेतवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड देहरादून द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘‘उत्तराखंड प्रगति पथ पर साकार हो रहा हर सपना बदल रहा उत्तराखंड अपना’’ का विमोचन किया गया। समस्त जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकानाऐं देते हुए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं तथा इसके चौमुखी विकास के लिए सभी को मिल-जुल कर कार्य करने की आवश्यकता हैं, ताकि उत्तराखंड प्रदेश और प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकें। उन्होंने कहा कि लडका-लडकियों में कोर्इ भेद-भाव नही होना चाहिए आज बेटियां हर मुकाम को हासिल कर रही हैं, तथा उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि बेटियों के प्रति समाज में जो गलत धारणा एवं सोच है उस सोच को हमें बदलने की आवश्यकता है और यह भी कहा कि आज समाज के कर्इ क्षेत्रों में महिलाओं एवं बेटियों के साथ घरेलू हिंसा हो रही हैं ऐसी हिंसा को जड़ से मिटाने की आवश्यकता है जिसके लिए सभी लोगों को संवेदनशील रहने की आवश्यकता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं साफ रखना होगा जिसके लिए सभी को मिल-जुल कर कार्य करने की आवश्यकता हैं। जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि प्रकृति है तो हम है इसके लिए सभी को प्रकृति की रक्षा के लिए व्यापक रूप में वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे जल संरक्षित हो सकें तथा जल संरक्षण से ही विकास के आयामों को बढावा मिलेगा जो एक बड़ा परिवर्तन ला सकता हैं, जिससे हम लोग देश व प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकते हैं।उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गयी सांस्कृतिक प्रस्तुति काफी अच्छी रही है उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अपनी पढार्इ में भी ध्यान देना होगा बच्चे देश के भविष्य हैं उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की पढार्इ के लिए समय देने की बात कही जब उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी तभी बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए सबको आगे आकर बुरार्इयों को दूर करना होगा। उन्होंने विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों की काफी सराहना करते हुए भविष्य में भी विभाग इसी तरह विभागीय योजनाओं को आम जन तक पहुॅंचाने का प्रयास करने को कहा जिससे आम जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चन्दनराम दास ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिन शहीदों ने अपनी जान की बाजी लगाकर राज्य को बनाने में अह्म भूमिका निभार्इ उन्हें आज याद करने का दिन है। कहा कि राज्य बनने के बाद अपेक्षानुसार विकास हुआ है आज अधिकतर गांव सडक से जुड चुके हैं उनका कहना था कि आज आवश्यकता है शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जिसके लिए सरकार प्रयासरत है। उत्तराखंड की प्रगति के लिए सरकार कर्इ योजनायें संचालित कर रही है तथा उत्तराखंड में रोजगार एवं पलायन चिंता विषय है इसके लिए सरकार गंभीर है जिसके लिए सरकार द्वारा कर्इ कार्ययोजना तैयार की जा रही है तथा इसके लिए सभी को मिल-जुल कर कार्य करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो गांव से बाहर है उन्हें भी अपने गांव की चिंता होनी चाहिए तथा गांव में होने वाले मेले त्योहारों में आना-जाना लगा रहना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बागेश्वर सुरेश खेतवाल ने 20वें राज्य स्थापना दिवस पर सभी जनपदवासियों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद प्रदेश का काफी विकास हुआ है, तथा इस विकास को इसी तरह बनाये रखने के लिए सभी को मिल-जुल कर कार्य करने की आवश्यकता है।इस अवसर पर जीजीआर्इ मण्ड़लसेरा, जीजीआर्इसी बागेश्वर, सैनिक स्कूल बागेश्वर, गायत्री विद्या मंदिर बागेश्वर, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल बागेश्वर, कन्ट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर, शिशु मंदिर हार्इस्कूल तथा आनन्दी एकेडमी बागेश्वर के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दी गयी। तथा मसाल संस्था द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक किया गया तथा एसडीआरएफ व अग्नि शमन विभाग द्वारा आपदा के समय बचाव एवं राहत कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध, क्विज, भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुस्कृत किया गया।इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाये गये जिसमें बाल विकास, समाज कल्याण, उद्यान, चिकित्सा एवं स्वास्थ, कृषि, सूचना, आजीविका, उद्योग, पशुपालन, आपदा प्रबंधन, जलागम विकास परियोजना आदि विभाग द्वारा स्टॉल लगाये गये। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रात: 9.00 बजे तहसील परिसर से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली का अयोजन किया गया जिसको क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रात: 9.30 बजे विधायक चन्दनराम दास, इन्द्र सिंह परिहार, मुख्य विकास अधिकारी एस0एस0एस0पांगती, अपर जिलाधिकारी राहुल गोयल, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, दलीप खेतवाल, संजय शाह जगाती सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा थाना कोतवाली के समीप शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर शहीदों को श्रृद्धान्जली अर्पित की गर्इं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेरसिंह गढिया, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख कपकोट हरीश मेहरा, गोविन्द सिंह भण्डारी, इन्द्र सिंह परिहार, सभाषद नीमा दफौटी, दलीप खेतवाल, अपर जिलाधिकारी राहुल गोयल, उपजिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0उदय शंकर, मुख्य कृषि अधिकारी बीपी मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुुमार वर्मा, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, अपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र बिष्ट, प्रबंधक आजीविका धरमेंद्र पाण्डे सहित समस्त विभागीय अधिकारी व राज्य आन्दोलनकारियों समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रायें, पुलिस बल, एन.सी.सी. कैडेट आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीप जोशी द्वारा किया गया।