दर्दनाक : पिथौरागढ़ में मासूम बच्चे को आँगन से उठा ले गया गुलदार
गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) : सौली गांव में गुलदार ने घर के आंगन में खेल रहे पाच वर्षीय बालक को अपना निवाला बनाया। घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल है।
तहसील मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर विरगोली ग्राम पंचायत के सौली गांव निवासी मयंक खाती (5) पुत्र गजेन्द्र खाती रविवार की सायं करीब सवा पाच बजे घर के आंगन में अकेला खेल रहा था। इस दौरान ही घात लगाकर छिपे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार उसे उठाकर ले गया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन सहित ग्रामीण बाहर निकले तो गुलदार को बच्चे को उठा कर ले जाते देखकर उसका पीछा किया। घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर बच्चे का शव मिला। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना राजस्व विभाग और वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही गंगोलीहाट से पटवारी और, वन दरोगा पहुंचे। शव को कब्जे में लिया
इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। गांव में गुलदार नजर आने की शिकायत के बाद भी वन विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है। ग्रामीण एसडीएम और वन रेंजर के मौके पर आने की माग कर रहे है। वन रेंजर मनोज सनवाल ड्यूटी में पिथौरागढ़ है। ग्रामीण बच्चे के शव का पोस्टमार्टम चौपाता अस्पताल में कराने की माग कर रहे है। मयंक के पिता गजेंद्र खाती देहरादून में प्राइवेट फर्म में जॉब करते हैं। घटना के बाद से मां बेसुध है।