January 31, 2026

एसपी गुंयाल ने की पुलिस कार्मिकों के साथ बैठक 

ईमानदारी और आचरण पर रखना होगा विशेष ध्यान: एसपी

चपावत। कोतवाली और बनबसा थान में गुरुवार को एसपी धीरेंद्र गुंयाल ने पुलिस कार्मिकों के साथ बैठक की। उन्होंने पुलिस कर्मियों से ईमानदारी और आचरण पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही, क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए। बैठक में सभी पुलिस कर्मियों को बताया गया कि नगर में किसी भी माफिया या तस्कर से किसी भी प्रकार का मेल नहीं बनाना है। उनसे केवल आचरण अछा बना कर रखना होगा मगर काम पूरी ईमानदारी के साथ किया जाना चाहिए। भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि पुलिस कर्मियों को नेपाल सीमा से लगे टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतनी होगी। नेपाल से आने वाले लोग नदी में बहाव कम होने के बाद घुसपेठ करते हैं। लिहाजा नदी किनारे भी विशेष रूप से गश्त लगानी होगी। बताया कि रेल से आने वाले यात्रियों की कोई जांच नहीं की जाती है। जोकि गंभीर मसला है, लिहाला सभी यात्रियों का सही ढंग से सत्यापन होना चाहिए।