नैनीताल में खराब मौसम के कारण दोनों टीमें संयुक्त विजेता घोषित
नैनीताल। जिला क्रीड़ा संघ, जिमखाना क्लब तथा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से नैनीताल में खेली जा रही 96वीं अखिल भारतीय ऑटम जिमखाना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। इस दौरान सुबह से हो रही ओलावृष्टि व बारिश के चलते दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। मुय अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने दोनों विजेता टीम को 50-50 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की। गुरुवार को डीएसए मैदान में कलक्ट्रेट मुरादाबाद और वुडहिल यूपी के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाना था। तेज बारिश व ओलावृष्टि के चलते दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब वुडहिल यूपी के आशु तोमर को दिया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार मुरादाबाद के शिवम शर्मा, बल्लेबाजी का मुरादाबाद के ही उवेश अहमद, गेंदबाजी में मुरादाबाद के अभिषेक खंडेलवाल, जबकि विकेट कीपर का पुरस्कार वुडहिल यूपी के शिवम बंसल को दिया गया। इससे पूर्व, डीएसए के महासचिव अनिल गडिय़ा तथा प्रतियोगिता के आयोजक सचिव मनोज कुमार ने मुय अतिथि पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी का स्वागत किया। इस मौके पर डीएसए के पूर्व महासचिव अजय साह समेत भूपेंद्र सिंह बिष्ट, सिकंदर अली, दीप कुंवर, चंदन सिंह भंडारी, अर्जुन सिंह बिष्ट, राजेश बिनवाल आदि मौजूद रहे। संचालन डीएसए के क्रिकेट सचिव मनोज कुमार ने किया।