November 21, 2024

गोविंदा को नहीं भाया अंखियों से गोली मारे का रीमिक्स!

आखरीआंख फ़िल्म ब्यूरो मुम्बई
बॉलिवुड में आजकल फिल्मों के रीमेक बनाने के अलावा पुराने और सुपरहिट गानों का रीमिक्स बनाने का चलन भी तेजी पकड़ रहा है। हालांकि जरूरी नहीं कि हर बार रीमिक्स जलवा ही दिखाए। लेकिन ऐसा अंखियों से गोली मारे गाने के रीमिक्स वर्जन ने कर दिखाया है।
जल्द रिलीज होने वाली फिल्म पति पत्नी और वो में गोविंदा व रवीना टंडन पर फिल्माए गए सुपरहिट गाने अंखियों से गोली मारे का रीमिक्स सॉन्ग शामिल किया गया है। इसे फिल्म की लीड कास्ट-कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर पर फिल्माया गया है। रीमिक्स को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और यूट्यूब पर भी यह टॉप ट्रेंड में है।
अब लोगों को तो अंखियों से गोली मारे का रीमिक्स पसंद आ गया, लेकिन लगता है कि गोविंदा को यह जरा भी नहीं भाया है। सूत्रों ने बताया कि गोविंदा ने रीमिक्स को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, पर ऐसा भी नहीं है कि उन्हें यह गाना पसंद आया हो। बस वह रीमिक्स के बारे में बात करके और पब्लिसिटी नहीं देना चाहते।
बात करें फिल्म की, तो पति पत्नी और वो एक रोमांटिक कॉमिडी है, जिसमें कार्तिक और भूमि पति-पत्नी और अनन्या कार्तिक की गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म में मैरिटल रेप पर बोले गए एक डायलॉग को लेकर कड़ा विरोध हुआ था। इसके बाद मेकर्स ने इसे फिल्म से हटा दिया। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।
००

रवीना टंडन बनीं स्क्रिप्ट राइटर, साइन किए चार प्रॉजेक्ट
आज के दौर में महिलाएं हर फील्ड में सशक्त है। उन्हीं में से एक हैं ऐक्ट्रेस रवीना टंडन, जिन्होंने ऐक्टिंग के साथ-साथ कई और फील्ड में भी सफलता के झंडे गाड़े हैं। नैशनल अवॉर्ड विनर रवीना अब जल्द ही स्क्रीनप्ले राइटिंग के अपने सीक्रेट टैलंट को दुनिया के सामने लाने के लिए बिलकुल तैयार हैं।
हमेशा से महिला सशक्तिकरण की आवाज बनीं रवीना टंडन ने महिलाओं को अलग-अलग क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया है। अपनी इसी सलाह पर ध्यान देते हुए उन्होंने अपने खुद के बैनर ए ए फिल्स के लिए चार स्क्रिप्ट लिखी हैं। रवीना ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए बताया कि ये चारों कहानियां डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए हैं।
राइटर के तौर पर अपना नया सफर शुरू करने जा रहीं रवीना टंडन यह जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि वेब शो पर किस तरह की राइटिंग लोगों को पसंद आती है। इस बारे में बातचीत करते हुए रवीना ने कहा, हम अपनी कहानी को लोर पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं और यह सभी वेब प्लेटफॉर्म के लिए हैं। मुझे लगता है यह मीडियम बहुत अछा है, यहां पर एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं और हमारे पास यहां पर करने के लिए काफी कुछ होता है। यह आपको अपनी कहानी कहने की स्वतंत्रता देता है, साथ ही साथ इसमें 2 घंटे का रिस्ट्रिक्शन भी नहीं होता है। यह बहुत ही उत्साहित करने वाला स्पेस है।
अपने 28 साल के लंबे करियर में रवीना टंडन हमेशा से ही ऑल राउंडर रही हैं। ऐक्टिंग में खुद को साबित करने के बाद रवीना टंडन ने सफलतापूर्वक वाइल्ड लाइफ फटॉग्रफी की शुरुआत की। उन्होंने चैरिटेबल फाउंडेशन को स्थापित करने के साथ ही जूलरी डिजाइनिंग, एडिटोरियल कॉलम लिखना और सुपरहिट टीवी रिएलिटी शो नच बलिए 9 में बतौर जज बनकर सबका दिल जीता।
००

दीपिका पादुकोण ने एक साल में कर डाली 1000 करोड़ से यादा की कमाई
हाल ही में अक्षय कुमार को लेकर रिपोर्ट आई कि वह इस साल 1000 करोड़ रुपए कमाने वाले स्टार बन सकते हैं और अब हम बात कर रहे हैं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की जिन्होंने एक साल के भीतर 1000 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण की, जिन्होंने एक साल में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात करें तो दीपिका आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में नजर आई थीं। साल 2013 में दीपिका की कई फिल्में रिलीज़ हुईं, जिसने दुनिया भर में शानदार कमाई की।
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2013 में दीपिका की चार फिल्में आईं, जिसमें रेस 2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नै एक्सप्रेस और गोलियों की रासलीला: रामलीला जैसी फिल्में शामिल थीं।
दीपिका ने न केवल एक साल में 1000 से यादा रुपए की कमाई की है बल्कि करियर की बेस्ट फिल्में भी दी हैं। दीपिका की अगली फिल्मों की बात करें तो उनमें मेघना गुलज़ार की छपाक और कबीर खान की 83 जैसी फिल्में हैं। छपाक वाले दीपिका के लुक ने शुरुआत से ही धमाल मचा रखा है और 83 में दर्शक स्क्रीन पर रणवीर सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री का लुत्फ एक बार फिर से उठा सकेंगे।
००

अपने रिश्ते पर खुलकर बोले पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा
इस वक्त जिस स्टार कपल का अफेयर चर्चा में है, वह हैं पागलपंती को-स्टार्स पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा। दोनों पिछले काफी वक्त से अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हैं। अभी तक न तो पुलकित ने और न ही कृति ने अपने अफेयर को लेकर साफ शब्दों में कुछ नहीं कहा था। लेकिन अब सब क्लियर हो गया है।
पुलकित और कृति ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की और कहा कि वे चाहते हैं कि लोग उन्हें और उनके परिवारों को प्रिवेसी दें। कृति ने कहा, हम अपने रिश्ते को छिपा नहीं रहे हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को हमें कुछ स्पेस देनी चाहिए क्योंकि यह एक पारिवारिक मामला है।
वहीं पुलकित ने कहा, मेरा मानना है कि निजी और पारिवारिक मामलों को फैमिली तक ही सीमित रखना चाहिए। हमारे परिवार मीडिया और कैमरों से झिझकते हैं। अगर हम उनकी तरफ से फीलिंग्स एक्सप्रेस करेंगे तो यह सही नहीं होगा। मैं बस यही कह सकता हूं कि हम अभी बेहद खुश हैं।
अब जब पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का अफेयर जगजाहिर हो चुका है, तो फिर यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों कब शादी के बंधन में बंधेंगे। फिलहाल तो वे अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। अन्य फिल्मों की बात करें तो पुलकित और कृति 2020 में आने वाली फिल्म तैश में नजर आएंगे। इसके अलावा कृति वान नाम की एक फिल्म में भी नजर आएंगी।
००

दोस्ताना 2 का हिस्सा न बन पाने पर बोले जॉन अब्राहम
जब से दोस्ताना के सील की अनाउंसमेंट की गई है, तभी से यह चर्चा में बनी हुई है। सील यानी दोस्ताना 2 को कार्तिक आर्यन, लक्ष ललवानी और जाह्नवी कपूर के साथ बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि सील में पहली फिल्म का एक भी ऐक्टर नहीं है। यानी इसमें न तो जॉन अब्राहम दिखेंगे और न ही बॉबी देओल, अभिषेक बचन और प्रियंका चोपड़ा।
लोगों को इस बात से धक्का तो जरूर लगा और दुख भी हुआ। ऐसे में जब हाल ही में जॉन से पूछा गया कि उन्हें दोस्ताना 2 का हिस्सा न बन पाने पर कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी बुरा नहीं लग रहा है। करण जौहर की क्रिएटिविटी की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा कि दोस्ताना 2 में भी प्रील जैसा ग्लैमर और एंटरटेनमेंट होगा। करण के दिमाग में सील को लेकर जरूर ही कुछ दिलचस्प होगा।
जॉन ने आगे कहा कि फिल्म के रिलीज हो जाने के बाद वह खुद को कैरेक्टर से बाहर निकालने में विश्वास करते हैं। उन्हें किसी भी किरदार को लंबे समय तक दिल में उतारकर रखना फिजूल लगता है। जॉन हाउसफुल और रेस जैसी सुपरहिट फ्रेंचाइजी के सिर्फ एक-एक पार्ट में रहे हैं, जबकि बाकी में अन्य कलाकारों को साइन किया गया। इस बारे में जॉन ने कहा कि यह बहुत ही अछी बात है क्योंकि अलग-अलग ऐक्टरों के फिल्मों में आने से दर्शकों को भी कुछ अलग और नया देखने को मिलता रहता है। बकौल जॉन, हर कोई एक चांस डिजर्व करता है। जॉन चाहते हैं कि ऐक्शन को अब टाइगर श्रॉफ आगे लेकर जाएं।
जॉन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह संजय गुप्ता की फिल्म मुंबई सागा में नजर आएंगे। 19 जून 2020 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अनिल कपूर, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, पंकज त्रिपाठी और शरमन जोशी जैसे स्टार्स होंगे।
००

विकी कौशल ने जिंदगी में पहली बार देखी बर्फबारी, शेयर किया फोटो
पिछले कुछ दिनों से विकी कौशल केवल अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि कटरीना कैफ के साथ अपनी कथित रिलेशनशिप के लिए भी चर्चा में रहे हैं। इस साल विकी की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को काफी पसंद किया गया था। अब वह अपनी अगली फिल्म सरदार उधम सिंह की शूटिंग में बिजी हैं।
विकी ने हाल में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह बर्फ में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ विकी ने लिखा, अपनी जिंदगी में पहली बार बार्फबारी देख रहा हूं। सरदार उधम सिंह के सेट पर। इस तस्वीर में विकी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा फिर भी फैन्स इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्टर विकी इस फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी शहीद सरदार उधम सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। इसका डायरेक्शन शूजित सरकार कर रहे हैं। सरदार उधम सिंह के अलावा विकी कौशल भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप और तत में भी काम कर रहे हैं।
००

मेरी मां ने मुझे डांस के साथ मार्शल आर्ट्स भी सिखाया: अदा शर्मा
ऐक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म कमांडो 3 में जोरदार ऐक्शन सीन करती दिखाई देंगी। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उन्हें डांस के अलावा मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग दी है। उन्होंने बताया कि बचपन में ही उनका डांस के साथ ही फिजकल ट्रेनिंग की तरफ झुकाव था। अदा का कहना है कि डांस और ऐक्शन लगभग एक जैसे हैं क्योंकि दोनों में ही कोरियॉग्रफी की जरूरत पड़ती है। अदा ने कहा, मेरी मां ने मुझे केवल कथक ही नहीं बल्कि कलारिपयट्टू और मल्लखंब की भी ट्रेनिंग दी है।
जब अदा से पूछा गया कि क्या कभी असल जिंदगी में उन्हें मार्शल आर्ट काम आई तो उन्होंने कहा, जब मैं सातवीं क्लास में थी तब अपने ट्यूशन से घर लौट रही थी। तब कुछ लड़कों ने मेरे ऊपर पत्थर फेंके। मैं मुड़ी और उनसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद एक लड़का मेरे पास आकर बोला क्या करोगी? उस समय मेरे अंकल की सिखाई ताई ची याद आई और मैंने इसके मूव को बखूबी इस्तेमाल करते हुए उसके मुंह पर जड़ दिया। इसके बाद मैं तेजी से वहां से निकल गई।
फिल्म में अपने को-स्टार विद्युत जामवाल के बारे में उन्होंने कहा कि वे दोनों कमांडो 2 के दौरान अछे दोस्त बन गए थे। उन्होंने बताया कि वे दोनों फिटनेस और मार्शल आर्ट के बारे में अक्सर चर्चा करते रहते हैं। अदा ने कहा कि विद्युत की फिजिकल और मेंटल स्ट्रेंग्थ उन्हें काफी प्रेरित करती है।
अदा शर्मा ने बताया कि कमांडो 3 के लिए उन्होंने केवल अपनी कलारिपयट्टू ही नहीं बल्कि सिलबम की भी ट्रेनिंग ली है जो एक तमिल युद्ध कला है। इसके अलावा उन्होंने शार्प शूटिंग की भी ट्रेनिंग ली है। फिल्म में वह एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका मे दिखाई देंगी।