September 20, 2024

युवा महोत्सव में महिला मंगल दल जंहगी प्रथम 

रुद्रप्रयाग। कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में ग्रामीण महिलाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रदर्शित किया। ब्लॉक सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के 10 से अधिक महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दलों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर हुई लोकगीत प्रतियोगिता में ममंद जंहगी प्रथम, ममंद बैंजी काण्डई द्वितीय तथा युमंद जंहगी तृतीय स्थान पर रहे। लोकनृत्य प्रतियोगिता में ममंद जंहगी प्रथम, ममंद मलनाऊ, फलासी द्वितीय तथा ममंद बड़सौं तृतीय स्थान पर रहे। एकांकी नाटक में ममदं/युमंद जहंगी प्रथम, ममंद मलनाऊ, फलासी द्वितीय तथा ममंद छिनका तृतीय स्थान पर रहे। महोत्सव का शुभारभ मुय विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान, बीईओ केएल रड़वाल, बीडीओ सीपी सेमवाल एवं केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य विजय नैथानी ने दीप प्रवलित कर किया। बतौर मुय अतिथि सीडीओ सरदार सिंह चैहान ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत जीवन में नई उमंग, नया रस एवं नई सीख देती है। हमें लोकगीतों के माध्यम से इसे निरन्तर संजोये रखना है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनोपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए इनसे लाभ लेने का आह्वान किया। युवा कल्याण के ब्लॉक समन्वयक मनोज बजरियाल ने बताया कि इस युवा महोत्सव में ममं एवं युमं दलों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी नाटक एवं बांसुरी/तबला वादन की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में विजेता टीमें को जनपदीय स्तर केयुवा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगी। कार्यक्रम को बीईओ केएल रड़वाल, बीडीओ सीपी सेमवाल तथा केवि के प्राचार्य विजय नैथानी ने भी सबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन धनपाल सिंह नेगी ने किया। प्रतियोगिता में रागनी नेगी, वीरेन्द्र कुमार तथा हरेन्द्र कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।