बीएसएनएल कैजुअल कर्मचारियों ने दी भूखहड़ताल की चेतावनी
नई टिहरी। बीएसएनएल में कार्यरत कैजुअल कर्मचारियों का लंबित मानदेय को लेकर धरना जारी है। कर्मचारियों ने जल्द मानदेय निर्गत न किए जाने पर अपने धरने को भूखहड़ताल में परिवर्तन करने की चेतावनी दी है। टिहरी और उत्तरकाशी जिले के बीएसएनएल दतरों में कार्यरत कैजुअल कर्मचारियों को बीते 11 माह से मानदेय नहीं मिल पाया है। कर्मचारी लंबित मानदेय की मांग को लेकर पिछले 44 दिनों से बीएसएनएल दतर नई टिहरी के मुय गेट पर धरने पर बैठे हैं। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष नित्यानंद बहुगुणा ने कहा कैजुअल कर्मचारियों को बीते 11 माह से मानदेय मिल पाया है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। बताया कर्मचारी जब भी उक्त मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों से वार्ता करने जाते हैं तो अधिकारी उन्हें गुमराह करते हैं। कहा जल्द कैजुअल कर्मचारियों का लंबित मानदेय का भुगतान नहीं होता है तो वह अपने धरने को भूखहड़ताल में परिवर्तन कर देंगे। धरने बैठने वालों में टिहरी जिलाध्यक्ष विनोद थपलियाल, उत्तरकाशी के किशोर लाल, कुंदन सेमवाल, विजय रावत, शांति प्रसाद बहुगुणा, अरविन्द पयाल, महादेव उनियाल, चतर सिंह पयाल, जुगेन्द्र कुमार,धर्मपाल तोपवाल गजेंद्र पंवार, हरीश घिल्डियाल, चंद्रशेखर, दुर्गा प्रसाद आदि मौजूद थे।