गोली लगने से नरभक्षी गुलदार घायल, जंगल में भागा, तलाश जारी
रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग जिले के भरदार क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना नरभक्षी गुलदार गोली लगने के बाद जंगल में गायब हो गया। इससे अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि नरभक्षी मारा गया या नहीं। फिलहाल, वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश कर रही है। प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) वैभव सिंह ने दावा किया कि गोली लगने के बाद गुलदार की मौत निश्चित है। टीम उसकी खोज कर रही है। रुद्रप्रयाग जिले में इनदिनों भरदार की 12 ग्रामसभाएं गुलदार के खौफ में हैं। एक माह में नरभक्षी तीन लोगों को शिकार बना चुका है। पिछले माह की गुलदार को नरभक्षी घोषित कर शिकारी तैनात किए गए थे, लेकिन गुलदार लगातार चकमा दे रहा था। शुक्रवार को गुलदार ने एक महिला को निवाला बनाया था। उसका अधखाया शव शनिवार को जंगल में मिला। इस पर शनिवार को ही शिकारी जॉय हुकिल ने महिला के शव के पास ही मचान बनवाया और शाम से ही गुलदार का इंतजार करने लगे। उन्होंने बताया कि स्वाभाविक तौर पर गुलदार अपने शिकार के पास अवश्य लौटता है। डीएफओ ने बताया कि रात करीब नौ बजे गुलदार शव के पास आया, जैसे ही उसने शिकार को खाने का प्रयास किया, शिकारी जॉय हुकिल ने गोली चला दी। गोली लगने के बाद घायल गुलदार एकाएक जंगल में भाग गया। जिस रास्ते से वह जंगल में गया उस पर कुछ दूर तक खून के निशान भी हैं। रविवार सुबह कुछ ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम जंगल में नरभक्षी की तलाश करती रही, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है।