November 23, 2024

उत्तराखंड सरकार की कार्यप्रणाली पर फूटा गुस्सा

चपावत। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बुधवार को रोडवेज कार्यशाला में रैली निकाल धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने नई बसों में लगातार हो रही खराबी दुरुस्त करने, वेतन संबंधी और सरकार की ओर से देहरादून कार्यशाला भूमि को अधिग्रहण करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। रोडवेज कार्यशाला में बुधवार को रेवाधर चौड़ाकोटी की अध्यक्षता में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का संचालन बलदेव प्रसाद ने किया। कर्मचारियों ने नई बसों में हो रही लगातार खराबी के चलते बसों की खरीद में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग की है। कई माह से रुका हुआ वेतन और माह के पहले सप्ताह में वेतन भुगतान करने के साथ देहरादून स्थित कार्यशाला की भूमि सरकार की ओर से अधिग्रहण करने का विरोध किया गया। मांग पूरी न होने पर कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन के लिए चेताया है। प्रदर्शन में इन्द्र सिंह बिष्ट, भुवन चन्द्र पांडेय, रमेश भट्ट, संजीव कुमार, जगदीश चन्द्र जोशी, दिवान सिंह, मो. अबरार, अर्जुन रायजादा, देवराज सिंह, कमलेश पांडेय, अनिल भट्ट, राकेश गुप्ता, विनोद कुशल, महादेव राणा आदि मौजूद रहे।
लोहाघाट में भी हुआ रोडवेज कर्मियों का प्रदर्शन- लोहाघाट में शाखा मंत्री नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रोडवेज कर्मियों ने बस स्टेशन में प्रदर्शन और नारेबाजी की। उन्होंने परिवहन निगम की हरिद्वार रोड देहरादून स्थित कार्याशाला की भूमि सरकार ने अवैधानिक रूप से शहरी विकास विभाग को हस्तांतरित के देने समेत गंभीर आरोप लगाए। इस मौके पर नंदन भट्ट, नरेश सिंह करायत, रमेश लाल, केदार ओली, हरीश चन्द्र जोशी, मदन लाल, रजत श्रीवास्तव, कुशल वर्मा, गंगा सिंह, गोविंद देवी, कैलाश सिंह, नारायण सिंह, प्रकाश मुरारी आदि मौजूद रहे।