November 22, 2024

उच न्यायालय के प्रशासनिक जज का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत 

बागेश्वर। उच न्यायालय नैनीताल के प्रशासनिक जज रवींद्र मैठानी ने जिला जजी परिसर समेत न्यायिक कार्यों का जायजा लिया। यहां तैनात न्यायाधीशों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद जिला बार एसोसिएशन ने उनका स्वागत किया। उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। एक मांग पत्र भी सौंपा। इससे पूर्व मैठानी ने बाबा बागनाथ के दर्शन किए। सोमवार को प्रशासनिक जज बाबा बागनाथ मंदिर पहुंचे। यहां बाबा के दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर के इतिहास और सरयू गोमती संगम का विहंगम दृश्य देखा। साढ़े दस बजे जिला न्यायालय में पहुंचे। यहां उन्होंने न्याय प्रणाली का जायजा लिया। विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत चल रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी हालिस की। उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद जिला बार एसोसिएशन के बार भवन में अधिवक्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह भंडारी ने फूल-माला पहनाकर उन्हें शॉल ओढ़ाकर समनित किया। इस दौरान उन्होंने मांग पत्र भी सौंपा। गरुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश जोशी ने भी मांग पत्र सौंपा। मैठानी ने हर समस्या के समाधान के लिए अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया। इस मौके पर अपर जिला जज कुलदीप शर्मा, सीजेएम लक्ष्मण सिंह, शमा नरगिश सीनियर डिविजन, समुन जूनियर डिवीजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव त्रिचा रावत, जिला बार एसोसिएशन के सचिव मनोज जोशी, उपध्यक्ष नंदकिशोर भट्ट, कोषाध्यक्ष दिग्विजय जनौटी, पूर्व अध्यक्ष कुंडल धपोला, विनोद भट्ट, गोविंद बल्लभ उपाध्याय, बसंत बल्लभ पाठक, चंदन कोरंगा आदि मौजूद रहे।