November 22, 2024

बागेश्वर के कठपुडिय़ाछीना में आई टी आई बंद होने से लोगों में गुस्सा

-क्षेत्र के 48 गांव के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आईटीआई स्थापित की गई थी

बागेश्वर। कठपुडिय़ाछीना में स्थापित आईटीआई बंद होने पर क्षेत्र के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। जन संघर्ष समिति के तत्वावधान में लोगों ने तहसील में धरना-प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में जल्द आईटीआई स्थापित नहीं होने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समिति से जुड़े लोग काफलीगैर तहसील में पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के 48 गांव के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आईटीआई स्थापित की गई। अब सरकार इसकी उपेक्षा कर रही है। गत दिनों आईटीआई को बंद कर दिया है। इस कारण यहां के लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मैग्नेसाइड फैक्ट्री स्थापित है। यहां काम आने वाले ट्रेडों को यहां संचालन करने की मांग की गई। इसके बाद तहसीलदार के माध्यम से डीएम तथा सीएम को ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, सचिव महेश मिश्रा, संरक्षक ओमप्रकाश टटा, देवीदत्त, ठाकुर सिंह रौतेला, हरीश चंद्र पांडे, नारायण सिंह मेहता, मोहन चंद्र पांडे, हेम चंद्र, कुंदन सिंह, जिला पंचायत सदस्य नवीन कुमार, भीम सिंह, जगमोहन आदि मौजूद रहे।

You may have missed