श्रीनगर पालिका के आठ सभासदों ने दी इस्तीफे की धमकी
पौड़ी। श्रीनगर पालिका के आठ सभासदों ने सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है। सभासदों ने पालिका अध्यक्ष के पति पर पालिका के कार्यो में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। सभासदों ने डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन देकर जल्द मामले का हल निकालने की मांग की है। वहीं सभासदों की शिकायत पर डीएम ने एडीएम पौड़ी को जांच के निर्देश दिए हैं।श्रीनगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी और सभासदों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को पालिका के 8 सभासदों ने पौड़ी पहुंचकर इस संबंध में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल से शिकायत की। सभासदों ने आरोप लगाया कि पालिका अध्यक्ष के पति विभागीय कार्यो में अत्यधिक हस्तक्षेप कर रहे हैं। पालिका की ओर से गठित समितियों में सभासदों के बजाय बाहरी व्यक्तियों को शामिल किया जा रहा है। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनके कक्ष में बाहरी व्यक्तियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं और उनके क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे है। सभासदों ने वार्डों में हो रहे विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है। सभासदों ने डीएम को ज्ञापन देकर पालिका अध्यक्ष पति के हस्तक्षेप पर रोक न लगाए जाने पर सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है। वहीं डीएम धीराज गर्ब्याल ने एडीएम को उक्त मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। ज्ञापन देने वालों में सभासद अनूप बहुगुणा, विभोर बहुगुणा, विनीत पोश्ती, सूरज, प्रमिला भंडारी, हिमांशु बहुगुणा, हरि सिंह मिंया, कविता रावत आदि शामिल थे।