November 22, 2024

बागेश्वर जनसुनवाई में 16 शिकायतें दर्ज

बागेश्वर ।   जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जन सुनवार्इ आयोजित की गयी जिसमें जनपद से आये विभिन्न फरियादियों ने 16 शिकायतें दर्ज करार्इ गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निराकरण कर शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें, तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी।जनता मिलन कार्यक्रम में कवीन्द्र सिंह निवासी गुलमपरगड पो0 नरगडा तहसील कपकोट ने शिकायत कर कहा कि ग्राम सभा गुलमपरगड के तोक आगर में हरिनाग माइन्स के खडिया खनन कार्य से गांव के आम रास्ते बंद पड़े है तथा जेसीबी का उपयोग कर गांव की पेयजल लार्इन को उखाकर कर नष्ट कर दिया हैं साथ ही बांज के हरे-भरे पेडों को नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं और कहा कि माइन्स द्वारा खनन का मलवा नालों में डाला जा रहा है जिससे हमेशा आपदा का खतरा बना रहता हैं जिसके लिए उन्होंने जांच कर खनन कार्य में रोक लगाने की मांग कि जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आनंद सिंह निवासी ग्राम महतगांव पो0 खातीगांव ने शिकायत कर कहा कि गांव के सभी लोगो को घरेलू पेयजल कनैक्शन दिये गये है मगर उन्हें नही दिया गया है जिसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग से पेयजल कनैक्शन दिलाये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को खंड विकास अधिकारी को कडे निर्देश जारी करते हुए आवश्यक कार्रवार्इ करने को कहा। प्रधानाचार्य कन्ट्रीवाइड़ पब्लिक स्कूल कठायतबाडा बागेश्वर ने विद्यालय की भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र प्रदान करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।ग्राम प्रधान सोराग ने शिकायत कर कहा कि क्षेत्र में बंद पडे दूरसंचार टॉवर को अभिलंब सुचारू करने, गत दिनों हिमपात से प्रभावित हुर्इ विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोराग में अध्यापकों की नियुक्ति करने, राजकीय इंटर कॉलेज सोराग मे प्रधानाचार्य एवं लिपिक की नियुक्ति करने के साथ ही उनिया से सोराग तक स्वीकृति मोटर मार्ग का कार्य प्रारंभ करवाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समस्त ग्रामीण किरौली ने शिकायत कर कहा कि गांव में वर्तमान मे जो विद्युत लार्इन है उसके पोल जगह-जगह उखड गये है तथा तार भी क्षतिग्रस्त हो चुके है जिससे हमेशा बडे हादसे की आशंका बनी रहती है इसके लिए उन्होंने विद्युत लार्इन को दुरस्त करते हुए विद्युत व्यवस्था सुचारू करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तारा देवी निवासी ओखलसों ने शिकायत कर कहा कि उन्हें अपने टूटे-फूटे घर में बिना विद्युत संयोजन के रहना पड़ रहा है, जिसके लिए उन्होंने विद्युत कनैक्शन व आवास दिलाये जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत को विद्युत कनैक्शन दिलाने, उपजिलाधिकारी को जांच कर आवास हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को विभाग द्वारा मुर्गी बाडे दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बबीता पांडे सभासद नारायण देव वार्ड ने ग्रामसभा बडेत में क्षतिग्रस्त पेयजल योजना के लिए धनराशि स्वीकृति कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अधि0 नगर पालिका एवं अधि0अभि0 जल निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। खीम सिंह निवासी ज्यौडा स्टेट ने इ0का0 मैगडी स्टेट के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं से प्री-बोर्ड के नाम से अतिरिक्त धनराशि वसूलने तथा श्रम विभाग द्वारा श्रमिको के श्रम कार्ड बनने के बावजूद भी विभाग द्वारा उनको लाभ नही दिलाये जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कार्ड धारक लाभार्थियों को मानक के अुनरूप लाभान्वित करने के साथ ही श्रमिकों के लिए आने वाले उपकरण आदि का वितरण नियमानुसार पात्र आवेदनकर्ताओं को समय पर देने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि जिन शिकायतों पर मौका मुआयना एवं स्थलीय निरीक्षण किया जाना है उन शिकायतों के निराकरण के लिए अधिकारी स्वंय मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए समय सीमा के अन्तर्गत समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। जन सुनवार्इ में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, प्रभागीय वनाधिकारी मंयक शेखर झॉ, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी बी0एस0रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर,अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर राजेन्द्र प्रसाद, लोनिवि बागेश्वर उमेश पंत भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, श्रम अधिकारी सुरेश चन्द्र सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

You may have missed