जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग शुुभ आरंभ
बागेश्वर। युवा कल्याण विभाग व प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में यहां जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हो गया है। नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने मां सरस्वती के समुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति हमारे समाज को मजबूती प्रदान करती है। इसके संरक्षण में युवा महोत्सव की भूमिका अहम होती है। नुमाईशखेत में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन, वादन तथा शास्त्रीय नृत्य की धूम मची रही। कपकोट, बागेश्वर तथा गरुड़ ब्लॉकों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। निर्णायकों की भूमिका गोपाल बोरा, ललित तिवारी, मनोज लोहनी, हेमा आर्या और राजेंद्र प्रसाद ने निभाई। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बागेश्वर की हेमा परिहार, कपकोट रवींद्र कोहली, शांति देवी, नगर पालिका के सभासद प्रेम सिंह हरडिय़ा आदि मौजूद रहे।