October 18, 2024

देवाल में महाविद्यालय खोलने की मांग की 

चमोली। देवाल क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर देहरादून में उच शिक्षा एवं सहकारिकता मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर समस्याओं से रूबरू करवाया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि देवाल विकासखंड विकास में पिछड़ा हुआ है। देवाल क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। उच शिक्षा के लिए महाविद्यालय की सत जरूरत है। छात्र इंटर करने के बाद उच शिक्षा से वंचित है। सोमवार को देवाल के प्रमुख दर्शन सिंह दानू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल देवाल की तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मिला। क्षेत्र प्रमुख दानू ने कहा कि पहाड़ों से लगातार पलायन के कारण क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य की मुय समस्या बनी है। यदि यहा शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के साधन मुहैया करवाया जाए तो पलायन काफी हद तक रुक जाएगा। उन्होंने उपाध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड उत्तराखंड के राय मंत्री कर्नल सीएम नौटियाल से भी मुलाकात कर देवाल के प्रत्येक हाईस्कूल और इंटर कालेज में एनसीसी विषय खोलने के लिए ज्ञापन सौपा। मंत्रियों ने शिष्ठमंडल से सकारात्मक वार्ता कर समस्याओं के हल करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में कनिष्ठ प्रमुख हीरा सिंह, झलिया के प्रधान खिल्लू दानू, प्रमोद वागड़ी, मनोज सिंह, डीएस रावत आदि मौजूद थे।