कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम एकाउंट हैक
देहरादून। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम एकाउंट किसी ने हैक कर दिया। मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी सुमित भार्गव नें एसएसपी को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का किसी अजात व्यक्ति द्वारा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर लिया है। एसएसपी देहरादून ने साइबर क्राइम व नेहरू कालोनी पुलिस को जॉच के आदेश दिये। जांच के दौरान इंटरनेट प्रोवाइडर की पृष्टि के आधार पर सुमित कनौजिया निवासी कानपुर का नाम सामने आया, जिसके खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया गिरतारी का प्रयास जारी है।