बाबा बागनाथ में जिलाधिकारी ने किया खिचडी प्रसाद ग्रहण
बागेश्वर । राजकीय वाहन संघ बागेश्वर द्वारा बाबा बागनाथ मंदिर में आयोजित माघी खिचडी में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने प्रशासन के आला अधिकारियों सहित आम जनमानस के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय वाहन संघ बागेश्वर द्वारा माघी खिचड़ी का बेहतर ढंग से आयोजन किया गया हैं, ऐसे कार्यक्रमों से समाज के सभी वर्ग एक साथ एक मंच पर एकत्र होते है एवं आपसी द्वेष को भूलकर परस्पर प्रेम व सद्भावना से प्रसाद ग्रहण करते है। उन्होंने कहा कि माघी खिचडी का अपने आप में एक अलग ही धार्मिक महत्व हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल अयोजन के लिए वाहन संघ के पदाधिकारियों एवं सभी वाहन चालको को शुभकामनाएं एवं बधार्इ दी। तथा जनपद के खुशहाली एवं चौहमुखी विकास के लिए भगवान बाबा बागनाथ से प्रार्थना की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उप जिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्य, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, मुख्य पुजारी नन्दन सिंह रावल, अध्यक्ष वाहन संघ नन्दन सिंहं दोसाद, महामंत्री महेश चन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, गोपाल ंिसंह, मदन सिंह, बालम सिंह, मोहन सिंह, चन्दन सिंह, राजेन्द्र ंिसंह, नवीन चन्द्र, चन्द्र प्रकाश दयाल सहित भारी संख्या श्रद्धालु मौजूद थे।