बागेश्वर पुलिस ने 20,51,500/-रुपये ठगने वाले को काठगोदाम से किया गिरफ्तार
बागेश्वर । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार थाना क्षेत्रान्तर्गत वांछित अभियुक्तों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के निर्देशन में श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा मु0FIR No- 26/19 धारा 420/406/409/ 120B IPC में वांछित अभियुक्त विजय पाण्डे पुत्र स्व0 श्री आनन्द पाण्डे निवासी कटिया, थाना भेली पार तहसील बाँस गाँव जिला गोरखपुर उम्र 46 वर्ष की तलाश/गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी व आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। प्रकरण में सर्विलांस टीम द्वारा दी गई लीड के आधार पर अथक प्रयासों द्वारा पुलिस टीम ने अभियुक्त विजय पाण्डे उपरोक्त को दिनाँक 15.02.2020 को नरेमन तिराहे, काठगोदाम, जिला नैनीताल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज दिनांक: 16-02-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त अभियोग में पूर्व में अन्य अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुुुलिस के अनुसार 19-02-2019 को श्रीमती तुलसी पाण्डे पुत्री स्व0 श्री ख्याली दत्त पाण्डे निवासी- ग्राम- बिलौना थाना/जिला- बागेश्वर ने थाना कोतवाली बागेश्वर में अर्थलैण्ड डेवलपर्स लिमिटेड (अर्थक्रेडिट सोसाइटी) के मालिक व शाखा प्रबंधक पर वादिनी व अन्य खाता धारकों को तरह-तरह की स्कीम बताकर गुमराह कर अपने निजी लाभ के लिए वादिनी व अन्य खाताधारकों की कुल 20,51,500/- रुपये की धनराशि हड़प लेने संबंधित तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना हाज़ा पर मु0FIR No- 26/19 धारा 420/406/409/120 B IPC पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतेला कानि0 ना0पु0 राजेंद्र कुमार सर्विलांस टीम शामिल थे।