December 22, 2024

अपर जिलाधिकारी ने लिया वन आरक्षी परीक्षा केंद्रों का जायजा

बागेश्वर ।  जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जनपद में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी पदों के भर्ती हेतु लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक रूप में संपादित हुर्इं। उल्लेखनीय हैं कि जनपद बागेश्वर में परीक्षा हेतु पांच केंद्र बनाये गये थें, जिसमें शिव लाल वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलजे बागेश्वर, विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा, कन्ट्रीवाइड़ पब्लिक स्कूल पिण्डारी रोड बागेश्वर, सरस्वती शिशु मंदिर हार्इस्कूल बागेश्वर एवं महर्षि विद्या मंदिर बिलौना शामिल थें, इन केंद्रो में परीक्षा हेतु अभयथ्र्ाी 3986 पंजीकृत हुए थें। परीक्षा के सफलता पूर्वक सम्पादित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा पांचों केंद्रों में पांच सैक्टर मजिस्टे्ररट व पर्यवेक्षक तैनात किये गये थे, साथ ही अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल को परीक्षा के संपादन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था।अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल द्वारा जनपद के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र हेतु तैनात किये गयें पुलिस उपनिरीक्षकों एवं पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दियें। साथ ही उन्होंने सैक्टर मजिस्टे्रट को यह भी निर्देश दिये कि अभ्यथ्र्ाी बायोमैट्रिक उपस्थित के बाद ही परीक्षा में प्रतिभाग करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि आयोग के द्वारा दिशा निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा व्यस्था के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं जिसमें प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक पुलिस उपनिरीक्षक एवं चार सिपाही तैनात थें इसके अतिरिक्त सभी केंद्रों पर सैक्टर मजिस्टे्रट पर पर्यवेक्षक अपनी मुस्तैदी के अपने कर्तव्यों को निवर्हन करते हुए पाये गयें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने पाया कि प्रथम पाली हेतु पंजीकृत 2005 परीक्षाथ्र्ाी के सापेक्ष 1120 परीक्षाथ्र्ाी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए वहीं दूसरी पाली में पंजीकृत 1981 बच्चों के सापेक्ष 1144 परीक्षाथ्र्ाी उपथित रहें। इस प्रकार जनपद में परीक्षा हेतु पंजीकृत कुल 3986 परीक्षाथ्र्ाीयों के सापेक्षा 2264 परीक्षाथ्र्ाी द्वारा ही परीक्षा में प्रतिभा किया गया।  निरीक्षण के दौरान उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रतिनिधि विनीत रावत ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस बार आयोग द्वारा पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक अभ्यथ्र्ाी के बैंच पर बार कोड भी लगाया गया हैं साथ ही परीक्षा के पेपर के बंडलों की सील संबंधित परीक्षार्थियों के समक्ष ही खोली जा रही हैं। और बायोमैट्रिक उपस्थित भी दर्ज की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार समस्त डाटा को संकलित कर आयोग को अपलोड भी किया जा रहा हैं।निरीक्षण के दौरान सैक्टर मजिस्टे्रट वी0पी0मौर्या, नवाजीश खलीक, पर्यवेक्षक पूनम चौहान आयोग के प्रतिनिधि विनीत रावत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।