अल्मोड़ा पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए मोटर साइकिल सहित एक युवक को किया गिरफ्तार
अल्मो्। । श्री ललित मोहन मिश्रा पुत्र देवी दत्त मिश्रा निवासी- चम्पानौला अल्मोड़ा (अध्यापक जी0आई0सी0 लोधिया) द्वारा अपनी मोटर साईकिल होण्डा यूनिकाॅम संख्या- यूके-01-सी-2463 के दिनाॅक- 15.02.2020 को भैरव मन्दिर के पास से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दिनाॅक- 19.02.2020 को कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 09/2020 धारा- 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कराया गया। मामले में श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर सीसीटीवी एवं अन्य जानकारियों को एकत्र कर कार्यवाही करने के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा गहन जाॅच के उपरान्त पारस जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी- बख्शी खोला अल्मोड़ा उक्त मामले में प्रकाश में आया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील बिष्ट, का0 खुशाल सिंह, का0 संदीप सिंह कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा पारस जोशी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर वाहन चोरी करने के जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर लाने हेतु मोटरसाईकिल चुराई थी जिसे मैने लोधिया में छिपाकर रखी गयी है। श्री अरूण कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया इसकी निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा आज दिनाॅक- 20.02.2020 को चोरी गई मोटर साईकिल बरामद कर धारा- 379/411 भा0द0वि0 के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा पूर्व में भी इसके विरूद्व स्मैक की तस्करी करने के सम्बन्ध में एक अभियोग कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत है।